हाइलाइट्स
-
पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में लगी गंभीर चोट
-
डॉक्टरों ने दी है उन्हें आराम करने की सलाह
-
मनसा में 1 से 7 अप्रैल तक होनी थी कथा
Pandit Pradeep Mishra के भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. शिवपुराण की कथा सुनाने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा अगले एक महीने तक देश विदेश में कहीं भी कथा नहीं सुनाएंगे.
हालांकि अप्रैल महीने में उनकी कई कथाएं प्रस्तावित थीं. जिन्हें स्थगित कर दिया गया है. अब एक महीने तक पंडित मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra)की कथा भक्तों को सुनने नहीं मिलेगी.
सिर में चोट लगने के कारण घायल हुए पंडित प्रदीप मिश्रा
सीहोर के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर चोट लगने से घायल हो गए हैं. जिस वजह से उन्होंने 1 महीने के दौरान होने वाली सभी कथाएं स्थगित हो गईं हैं.
दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा आष्टा में आयोजित महादेव की होली कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी दौरान रंगों के बीच भक्तों के फेंके गए नारियल से उनके सिर में गंभीर चोट लग गई.
पंडित मिश्रा को डॉक्टर्स ने आराम की सलाह दी है. जिसके चलते उनकी आगे की सभी कथाएं स्थगित कर दी गईं हैं.
कथा स्थगित होने पर बोले Pradeep Mishra
पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने बताया कि जो कथाएं अभी स्थगित हो गईं हैं. उन्हें अगले साल आयोजित किया जाएगा. जिसका सारा खर्चा कुबरेश्वर समिति सीहोर की ओर से किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि डॉक्टरो ने मना किया है जब तक डॉक्टर परमिशन नहीं देंगे जब तक हम कथा नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Ujjain Mahakal में अग्नि प्रकोप का कारण कहीं भद्रा काल तो नहीं, क्या कहते हैं पंडित
1 से सात अप्रैल तक मनसा में होनी थी कथा
एमपी के नीमच जिले के मनासा में एक से सात अप्रैल तक शिवपुराण की कथा होनी थी. सात दिवसीय कथा का आयोजन मनासा के राठौर परिवार द्वारा किया जा रहा था.
लेकिन अब यह कथा एक साल के लिए स्थगित कर दी गई है. हालांकि इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं थी. लेकिन पंडित मिश्रा के घायल होने की वजह से कथा अब नहीं होगी.