Advertisment

पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर सरकार बनेंगे सरकार में मंत्री? सीएम शिवराज से बड़ी मांग

पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर सरकार बनेंगे सरकार में मंत्री? सीएम शिवराज से बड़ी मांग Pandit Pradeep Mishra and Bageshwar Sarkar will become ministers in the government? Big demand from CM Shivraj vkj

author-image
deepak
पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर सरकार बनेंगे सरकार में मंत्री? सीएम शिवराज से बड़ी मांग

मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा चढ़ने लगा है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर बयानों के बाण छोड़ने लगे है। वही प्रदेश में साधु संतो को लेकर भी सियासत लगातार जारी है। खास तौर पर सिहोरा वाले पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर सरकार इन दिनों सुर्खियों में है।

Advertisment

विधानसा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज से एक अनोखी मांग की गई है। दरअसल, कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने सीएम शिवराज को एक पत्र लिखा हैं। जिसमें उन्होंने दो चर्चित बाबाओं को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा को सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जाए।

https://twitter.com/i/status/1627684095277899777

कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने लिखा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को विशेष प्रावधानों का उपयोग करके समस्या निवारण मंत्रालय बनाकर पंडित प्रदीप मिश्रा और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देना चाहिए। ताकि प्रदेश की जनता का कल्याण हो सके।

pandit pradeep mishra pandit pradeep mishra ke upay pandit pradeep mishra ki katha pandit pradeep mishra shivpuran sehore wale pandit pradeep mishra Bageshwar Dham Sarkar bageshwar dham sarkar darbar darbar bageshwar dham sarkar shri bageshwar dham sarkar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें