Advertisment

Pandit Dhirendra Shastri: भोपाल में आज से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा शुरू, इतने बजे से लगेगा दिव्य दरबार

Pandit Dhirendra Shastri: भोपाल में आज से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा शुरू, इतने बजे से लगेगा दिव्य दरबार

author-image
Preeti Dwivedi
Pandit Dhirendra Shastri: भोपाल में इस दिन से शुरू हो रही है पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा, कब-कहां लगेगा दिव्य दरबार, जानें

भोपाल। Pandit Dhirendra Shastri Bhopal Katha" राजधानी भोपाल में आज से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा शुरू होने जा रही है। कथा के पहले कल मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई। आज से कथा शुरू हो रही है, इसमें सुबह 10 बजे से दिव्या दरबार लगेगा। दोपहर 2 बजे से हनुमंत कथा होगी।

Advertisment

जिसके चलते शहर में मार्ग को परिवर्तित किया गया है। तीन दिन तक ये रूट्स डायवर्ट रहेंगे। यातायात पु​लिस द्वारा इससे संबंधित जानकारी साझा की गई हैं आप भी परेशानी से बचने के लिए ये रूट्स अपनाएं।

शाम 4 बजे निकली शोभायात्रा

आपको बता दे आज शाम 4 बजे से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए शोभायात्रा निकाली गई। अन्ना नगर से शुरू हुई यात्रा अशोका गार्डन पर समाप्जात हुई । कथा भोपाल के करोंद एरिया स्थित पीपुल्स मॉल के पीछे हो रही है। शहर में 26 सितंबर से 28 सितंबर तक रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसमें 27 सितंबर को कथा होगी, इसके बाद 28 सितंबर को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा। आपको बता दें इस कथा का आयोजन चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश विश्वास सारंग द्वारा कराया जा रहा है।

ये रूट्स रहेंगे डायवर्ट

  • बुधवार से शुरू होने वाली इस कथा के चलते शहर में 26 सितंबर से 28 सितंबर तक रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा एडवायइजरी जारी कर दी गई है। इसके अनुसार आप छोला रोड, भानपुर से बेस्ट प्राइस की तरफ नहीं जा सकेंगे। तो वहीं लाल बस करोंद, जेपी नगर, भानपुर खंती आ-जा सकेंगेा।
  • कथा के दौरान अनुमति प्राप्त भारी वाहन का प्रवेश करोंद चौराहा से पीपुल्स माल की ओर एवं भानपुर चौराहा से पीपुल्स माल की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा।
  •  बेस्ट प्राईज तिराहा से भानपुर रोटरी तक के मार्ग पर कथा में आने वाले श्रद्धालुगणों की संख्या अधिक होने पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। इस दौरान बेस्ट प्राईज तिराहा तथा भानपुर रोटरी से यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।
  •  मीनाल रेसीडेंसी, अयोध्या बायपास से करोंद, गांधीनगर की ओर जाने वाले वाहन भानपुर चौराहा से चौपड़ाकला मार्ग से नये बायपास का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।
Advertisment

Pandit Dhirendra Shastri: फिर बुरे फंसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, इस समाज ने की FIR और गिरफ्तारी की मांग, ये है पूरा मामला

  •  गांधीनगर की ओर से मीनाल, अयोध्या बायपास की ओर जाने वाले वाहन करोंद चौराहा से लांबाखेड़ा बायपास चौराहा होकर नए बायपास मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।
  •  विदिशा से भोपाल की ओर आने वाली बसें चौपड़ा बायपास से कोकता होते हुये पटेलनगर से आइएसबीटी बस स्टैंड अथवा चौपड़ा बायपास से मुबारकपुर होकर गांधीनगर, लालघाटी, हलालपुर बस स्टैण्ड तक ही जा सकेंगी।इधर, विदिशा से विदिशा की ओर से आने वाला अन्य यातायात जो कार्यक्रम में नही जाकर भोपाल शहर में जावेगा, वह चौपड़ा बायपास से कोकता, पटेल नगर, रत्नागिरी होकर शहर में जा सकेगा अथवा चौपड़ा बायपास होकर मुबारकपुर से गांधीनगर, लालघाटी होकर शहर में जा सकेगा।
  •  सीहोर से भोपाल की ओर जाने वाली बसें केवल हलालपुर बस स्टैण्ड तक ही आ जा सकेगी।यदि इन बसों को नरसिंहगढ़, विदिशा, सागर की ओर जाना है तो मुबारकपुर होकर नरसिंहगढ़, विदिशा की ओर जा सकेंगी।

pandit dhirendra shastri, pandit dhirendra shastri in hindi, pandit dhirendra shastri katha, pandit dhirendra shastri bhopal katha, bhopal route divert, mp bhopal news, mp news in hindi, bansal news

Advertisment
Bansal News mp news in hindi MP Bhopal News Bhopal Route Divert Pandit Dhirendra Shastri pandit dhirendra shastri bhopal katha pandit dhirendra shastri in hindi pandit dhirendra shastri katha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें