/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pandit-dhirendra-shastri-in-london-bageshwar-dham-chhatarpur-news.jpg)
लंदन। Pandit Dhirendra Shastri New Look: सबके मन की बात जानने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नया लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बाबा पगड़ी में नहीं बल्कि फिरंगी टोपी में नजर आ रहे हैं। ये फोटो बाबा की लंदन में चल रही कथा की बताई जा रही है।
ब्लैक केप में बाबा का वेस्टर्न लुक
लंदन में चल रही है बाबा की कथा में इन दिनों उनका नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ बाबा अभी तक पगड़ी पहने नजर आते थे तो अब उनका ब्लैक केप लगाने फिरंगी लुक यानि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नया लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ये फोटो बाबा बागेश्वर धाम के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई हैं। जिसमें लिखा गया है…दीदार मेरे सरकार का बड़ा प्यारा लगता है…
आपको बता दें देश के साथ-साथ विदेशों में भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुनायी काफी मात्रा में हैं। यही कारण है कि बीते साल भी लंदन में बाबा की कथा हुई थी। जिसके बाद अब दूसरी बार यहां भक्तों को बाबा की कथा का आनंद उठाने का मौका मिला है। 22 जुलाई से शुरू हुई इस कथा का आज तीसरा दिन है। आपको बता दें ये कथा लंदन के वाचन लेस्टर के प्रजापति हॉल में चल रही है।
नेताओं के साथ मुलाकात की फोटो की थी पोस्ट
आपको बता दें ​लंदन में होने वाली इस कथा के लिए पंडित धीरेंद्र ने दो दिन पहले एक नेता मनोज तिवारी और रवि किशन के साथ की फोटो शेयर की थी ये फोटो लंदन जाने के पहले दोनों नेता पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुरूवार को फ्लाइट से लंदन के लिए रवाना हो गए थे।
https://twitter.com/bageshwardham/status/1682801440203366401
ट्वीट करके शेयर की फोटो
बागेश्वर धाम ने दोनों नेताओं की धीरेंद्र शास्त्री के साथ मुलाकात की एक तस्वीर भी ट्वीट की है। इसके साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लिखा ‘परमपूज्य सरकार के अतिप्रिय लोकप्रिय स्टार और सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन ने आज पूज्य सरकार से आशीर्वाद लिया और जनकल्याण हेतु प्रार्थना की।
ब्रिटेन में कब तक चलेगी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा
आपको बता दें पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा 22 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 7 दिन तक चलेगी। 28 जुलाई को इस श्री राम कथा का समापन होगा। आपको बता दें लंदन में वाचन लेस्टर के प्रजापति हॉल से ये कथा चल रही है।
कौन हैं बाबा बागेश्वर?
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में जन्में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी चमत्कारी सिद्धियों के साथ-साथ पर्चा बनाने की कला को लेकर पूरे देश में पहचान बना चुके हैं। बड़े-बड़े नेता उनके द्वारा मन की बात जानने वाली कला से प्रभावित होकर अपना भविष्य जानने पहुंचते हैं। बीते दो से तीन सालों में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री देश के साथ-साथ विदेशों में भी छा चुके हैं।
Pandit Dhirendra Shastri New Look, Pandit Dhirendra Shastri, bageshar dham, mp hindi news, chhatarpur news, Pandit Dhirendra Shastri in london katha, pandit dhirendra shastri in black cap, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नया लुक, कौन हैं बाबा बागेश्वर, बागेश्वर धाम सरकार, बाबा बागेश्वर धाम कथा, ब्लैक केप में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, धीरेन्द्र शास्त्री का फिरंगी लुक , ब्लैक केप
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें