चित्रकूट। Pandit Dhirendra Shastri Marriage: हिन्दू राष्ट्र और अपनी बयानबाजी के चलते चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कौन नहीं जानता, लेकिन इन्हीं के साथ अब उनसे जुड़ा एक नाम और चर्चाओं में है। यहां हम बात कर रहे हैं अपने आप को एमबीबीएस (MBBS) की छात्रा बताने वाली शिवरंजनी तिवारी की। पर क्या आप जानते हैं कि बागेश्वर धाम से विवाह की इच्छा रखने वाली शिवरंजनी आखिर कौन हैं। यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।
16 जून को बताएंगी मन की बात
आपको बता दें शिवरंजनी तिवारी उत्तराखंड के गंगोत्री से गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम के लिए निकली हैं। अपने आप को एमबीबीएस (MBBS) की छात्रा बताने वाली शिवरंजनी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ( Pandit Dhirendra Shastri Marriage) को अपना ‘प्राणनाथ’ मानती हैं। वे भजन गायक भी हैं। 6 जून को चित्रकूट धाम पहुंचने के बाद वहां संतोषी निर्मोही अखाड़े में मंगलवार को विश्राम किया। जिसके बाद आज बुधवार यानि 7 जून को सुबह 5 बजे आगे बढ़ीं। जिसके बाद वे 16 जून बागेश्वर धाम पहुंचेंगी। हालांकि इस बात का खुलासा भी 16 जून को होगा। जब वे बागेश्वर धाम पहुंचेगी।
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, क्यों नहीं लेते कथा की फीस?
जलयात्रा की समाप्ति पर होगा खुलासा
चित्रकूट से जल लेकर पदयात्रा पर निकली शिवरंजनी का उद्देश्य आखिर क्या है। इस बात का खुलासा वे बागेश्वर धाम पहुंचकर ही करेंगी।
कौन हैं शिवरंजनी तिवारी?
शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani Tiwari) अपने आप को एमबीबीएस की छात्रा बताती हैं। हालांकि भजन गायिका के रूप में भी ये जानी जाती हैं। शिवरंजनी तिवारी के पिता पंडित बैजनाथ तिवारी के अनुसार उनके परिवार का संबंध मध्यप्रदेश के सिवनी में जन्मे ब्रह्मलीन जगदगुरुस्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज से है। उनके अनुसार उनका पैतृक गांव सिवनी में आने वाला चंदौरीकला (दिघौरी) है। हालांकि, उनका परिवार बीते 25 सालों से हरिद्वार में ही रह रहा है।
कौन हैं शिवरंजनी तिवारी के माता-पिता?
शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani Tiwari) के पिता बैजनाथ तिवारी के बताए अनुसार उनकी पढ़ाई नागपुर के बीआर इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग ब्रांच ये हुई है। जहां वे एक बाइक कंपनी में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे, लेकिन पांच साल पहले वे उस कंपनी से इस्तीफा दे चुके हैं। इसके बाद वे नौकरी छोड़कर अपनी बेटी शिवरंजनी तिवारी के साथ भजन कार्यक्रमों के आयोजन में मदद करने लगे हैं। शिवरंजनी तिवारी की मां मेडिकल फील्ड से जुड़ी हैं। वे कैंसर दवाओं की स्पेशलिस्ट हैं। जो वर्तमान में अमेरिका के सेंट फ्रांसिस में एक निजी कंपनी में विभाग प्रमुख के पद पर पोस्टेड हैं। Pandit Dhirendra Shastri Marriage:
शिवरंजनी तिवारी ने कब निकाली यात्रा?
शिवरंजनी तिवारी के पिता बैजनाथ तिवारी के अनुसार शिवरंजनी की जल कलशयात्रा गंगोत्री से एक मई को शुरू हुई थी। भीषण गर्मी के बावजूद वे रोजाना 30 से 40 किलोमीटर की यात्रा प्रतिदिन करती हैं। शिवरंजनी 6 जून को चित्रकूट धाम पहुंची थीं। इतना ही नहीं उनके साथ कई और साधू-संत (Pandit Dhirendra Shastri) भी इसमें उनके साथ शामिल हुए हैं।
Snake: बारिश में जरूर लगाएं, सांप को घर से दूर भगाने वाले ये पौधे, उपाय