Advertisment

Pandit Dhirendra Shastri: खिलचीपुर राजमहल में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का राजसी स्वागत, बाबा बोले अरे पागलों..

धीरेन्द्र शास्त्री का राजसी स्वागत सुर्ख़ियों है. राजगढ़ जिले के खिलचीपुर राजमहल में उनका राजसी स्वागत में चांदी की तलवार भी भेंट की गई.

author-image
Preeti Dwivedi
Pandit Dhirendra Shastri: खिलचीपुर राजमहल में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का राजसी स्वागत, बाबा बोले अरे पागलों..

राजगढ़|Pandit Dhirendra Shastri khilchipur Rajmahal Rajsi Swagat: वैसे तो बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उनकी चर्चा का विषय कुछ और है. इस बार धीरेन्द्र शास्त्री का राजसी स्वागत सुर्ख़ियों है. दरअसल राजगढ़ जिले के खिलचीपुर राजमहल (Khilchipur Rajmahal) में उनका राजसी स्वागत किया गया. जहां उन्हें चांदी की तलवार भी भेंट की गई.

Advertisment

बाबा के दर्शन करने के लिए रात्रि 2:30 बजे किले के सामने सैकड़ों लोग जमा हो गए. बाबा किले की दूसरी मंजिल के छज्जे पर आकर नीचे खड़े लोगों को आशीर्वाद देते हुए कहां... अरे पागलों कैसे हो!!

Raksha Bandhan 2023: इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, जानें कब बांध पाएंगे राखी

खिलचीपुर राजमहल में भव्य राजसी स्वागत - Pandit Dhirendra Shastri khilchipur Rajmahal Rajsi Swagat: 

Advertisment

3 दिवसीय हनुमत कथा के समापन के बाद रात डेढ़ बजे पिठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri ) अपने काफिले से खिलचीपुर राजमहल पहुंचे जहां कमलनाथ सरकार में रहे पूर्व ऊर्जा मंत्री राज परिवार के सदस्य प्रियव्रत सिंह ने राजसी ठाट बाट से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत किया.

गंगासागर से धोए चरण  

बाबा को शाही अंदाज (Pandit Dhirendra Shastri khilchipur Rajmahal Rajsi Swagat) में मकराना के सिंहासन पर बिठाया गया. इसके बाद चांदी की थाली में बाबा के चरण रख कर चांदी के गंगासागर से जल डालकर बाबा के चरण पखारे गए.  चांदी की थाली से बाबा की आरती कर चांदी की मुंठ की तलवार वस्त्र भेंट कर बाबा की चरण वंदना की गई.

हार पुष्पमाला भेठ कर भव्य स्वागत करा इस दौरान बाबा ने कहा ...साधु जी आप सब कैसे हो कि घड़ी में रात के एक बज रहे हैं,  एक तुम हो जो नहीं छोड़ रहे हो अपनी टेक. आप सब खुश रहो आप सभी पर बालाजी की कृपा बनी रहे. हम आप सबके लिए भगवान आराध्य बागेश्वर बालाजी (Pandit Dhirendra Shastri ) के चरणों में प्रार्थना करते हैं. आप सबका मंगल हो. बालाजी की कृपा आप सब पर बनी रहे. जुग जुग जियो हनुमान जी की दया हो.

Advertisment

Dhirendra Shastri: धीरेन्द्र शास्त्री की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले को लेकर फंसे, आज कोर्ट में पेशी

स्वागत से लौटे समय की पुष्प वर्षा - 

दरअसल आपको बता दें बाबा किले में रात्रि भोज करने के बाद पुनः वापस लौटते समय बाबा का पुष्प वर्षा की गई. बाबा के आने के पहले स्वागत के लिए किले के बाहर जगमग लाइट लगाई गई. (Pandit Dhirendra Shastri khilchipur Rajmahal Rajsi Swagat) फूलों से किलो को सजाया गया था दरअसल आपको बता दें बाबा के दर्शन करने के लिए रात्रि 2:30 बजे किले के सामने सैकड़ों लोग जमा हो गए बाबा किले की दूसरी मंजिल के सज्जे पे आकर नीचे खड़े लोगों को आशीर्वाद देते हुए कहां अरे पागलों कैसे हो!!

यह भी पढ़ें: 

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम हो सकते हैं कम, पीएम मोदी ने दिए संकेत

Advertisment

Raksha Bandhan 2023: इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, जानें कब बांध पाएंगे राखी

Dhirendra Shastri: धीरेन्द्र शास्त्री की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले को लेकर फंसे, आज कोर्ट में पेशी

Pandit Dhirendra Shastri, khilchipur Rajmahal Rajsi Swagat, Rajgar news, Khilchipur Rajmahal, pds राजगढ़ का खिलचीपुर राजमहल

Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri Khilchipur Rajmahal khilchipur Rajmahal Rajsi Swagat Rajgar news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें