छतरपुर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग के साथ ही एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें जिला न्यायालय में चालान के साथ पेश किया गया। बताया गया कि आरोपियों से एक कट्टा भी बरामद किया गया है। हालांकि, सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी शालिगराम को जमानत दे है।
कई गंभीर आरोप
बता दें कि Bageshwar Dham बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई Case Against Dhirendra Shastri Brother के खिलाफ कई गंभीर आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया था। बीते दिनों शालिगराम गर्ग द्वारा एक विवाह समारोह में तमंचा लहराते हुए दलितों के साथ मारपीट किए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।
वीडियो हुआ था वायरल
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शालिगराम गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 और एससी.एसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग के हाथ में कट्टा और मुंह में सिगरेट थी। वह वीडियो में दलितों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे।
गाली-गलौज की थी
यह विडियो 11 फरवरी को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में अहिरवार समाज में एक शादी समारोह था, जिसमें सालिगराम गर्ग की एक युवक से बहस हो गई थी। जिसके बाद शालिगराम गर्ग ने कट्टा निकालकर धमकाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस दौरान जब वहां मौजूद लोगों ने बचाव करना शुरू किया तो सालिगराम गर्ग ने उन लोगों के साथ गाली गलौज की। आपको बता दें इस वीडियो के सामने आने के बाद बागेश्वर सरकार द्वारा कहा गया है कि हर मामले को बागेश्वर धाम से जोड़ना सही नहीं है।
हालांकि, अब इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी शालिगराम गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई होने की वजह से यह मामला इन दिनों ज्यादा गर्माया हुआ है।