Advertisment

Pandit Dhirendra Krishna Shashtri Birthday: बागेश्वर धाम में हादसा, तेज बारिश से गिरा टेंट, एक श्रद्धालु की मौत, 8 घायल

Pandit Dhirendra Krishna Shashtri Birthday: बागेश्वर धाम में हादसा, तेज बारिश से गिरा टेंट, एक श्रद्धालु की मौत, 8 घायल pandit-dhirendra-krishna-shashtri-happy birthday bageshwar dham hadsa update heavy rain chhatarpur hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
pandit-dhirendra-krishna-shastri-Birthday

pandit-dhirendra-krishna-shastri-Birthday

Bageshwar Dham Hadsa Update Pandit Dhirendra Krishna Shashtri Birthday:  मध्यप्रदेश के छतरपुर में गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह तेज बारिश के कारण टेंट गिर गया। जिसमें 1 श्रद्धालु की मौत हो गई 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Advertisment

जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। जब आरती समाप्त होने के बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बारिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु टेंट के नीचे जमा हो गए। तभी तेज हवा और पानी के दबाव से टेंट का एक हिस्सा गिर गया। हादसे में लोहे का एंगल एक श्रद्धालु श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) के सिर में लग गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यूपी का रहने वाला था मृतक

[caption id="attachment_851298" align="alignnone" width="889"]Hadsa Update: Hadsa Update:[/caption]

जानकारी के अनुसार मृतक श्याम लाल कौशल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के चौरी सिकन्दरपुर गांव के रहने वाले थे। अपने परिवार के छह लोगों के साथ बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आए थे। हादसे में मृतक के दामाद राजेश कुमार कौशल समेत परिवार के अन्य सदस्य सौम्या, पारुल, उन्नति और अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisment

कार्यक्रम में भारी भीड़ थी

हादसे के वक्त परिसर में भारी भीड़ थी, क्योंकि शुक्रवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन मनाया जाना था, जिसके लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। आयोजन स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया था और बालाजी दरबार का आयोजन चल रहा था। हादसे के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कई श्रद्धालु टेंट के नीचे दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बमीठा थाना प्रभारी के मुताबिक, टेंट में पानी भरने और तेज हवा के कारण यह हादसा हुआ, जिससे आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हुई।

12 दिन चलता है महोत्सव

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम में 1 से 12 जुलाई तक 12 दिवसीय महोत्सव का आयोजन चल रहा है, जिसमें देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री अपनी विदेश यात्रा के बाद पहली बार इस महोत्सव में शामिल हो रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए आयोजन स्थल पर सतर्कता बरतें और अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचें।

यह भी पढ़ें:Jabalpur : तेजाब कांड के बाद पुलिस अलर्ट, लाइसेंसधारी दुकानों की होगी जांच

Advertisment
pandit-dhirendra-krishna-shastri-Birthday chhatarpur hadsa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें