Pandhurna News: मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले के बोरपानी गांव में दूषित पानी पीने से ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। आपको बता दें कि गांव वालों को अचानक से उल्टी-दस्त हुए थे, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 34 से ज्यादा लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पांढुर्णा में दूषित पानी से बिगड़ी तबीयत: उल्टी-दस्त से 2 लोगों की मौत, 34 से ज्यादा भर्ती#MPNews #Pandhurna #Diarrheahttps://t.co/eZNrquoV7l
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 28, 2024
अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत
ग्रामीणों की संख्या बढ़ते देख PHE डिपार्टमेंट और स्वाथ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है। शिविर लगाकर गांव वालों का चेकअप किया जा रहा है। मंगलवार की रात को करीब 20 लोगों की अचानक तीबयत बिगड़ गई थी।
इसके बाद अचानक से उल्टी दस्त होने लगे। लोगों की गंभीर हालत देख रात 2 बजे से सुबह 7 बजे तक सभी मीरीजों को पांढुर्णा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराने का सिलसिला जारी रहा। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई।
बुधवार सुबह 11.30 बजे के बाद 16 और लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिन्हें एम्बुलेंस से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
BMO दीपेंद्र सलामे के मुताबिक, उल्टी-दस्त की वजह से देवाची उईके उम्र 45 साल और झनका बाई धुर्वे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोपहर 12 बजे तक हॉस्पिटल में 34 मरीज भर्ती हुए हैं।
ग्रामीणों ने ट्यूबवेल के पानी को बताया गंदा
ग्रामीण छोटेलाल धुर्वे के मुताबिक, गांव के सभी लोग नदी के पास ट्यूबवेल का पानी पीते हैं। बीते कुछ दिनों से ट्यूबवेल में गंदा और दूषित पानी आ रहा है। ऐसा हो सकता है कि इसी पानी पीने से तबीयत बिगड़ी है।
PHE विभाग के SDO सुभाग गाडगे के मुताबिक, पानी का सेंपल लेकर ट्यूबवेल के पानी को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत को गांव में साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर से छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं।
ये लोग अस्पताल में भर्ती
अक्षत पिता सुखदेव इवनाती, शांति संदीप धुर्वे, अमीना रमफू, मनीषा वसंता परतेती, रोहित विजय धुर्वे, रमफू सीताराम धुर्वे, छोटेलाल मेरे सिंह धुर्वे, कलावती छोटेलाल धुर्वे, मनोज सुखा उईके, विवेक जागत राम धुर्वे, रुचिना रमेश उईके, वेदांत रजत उईके, रागिनी अलीराम मर्सकोले, सायली मेंहबाब धुर्वे, पूजा उईके सहित अन्य लोग शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: खेतों में घुसकर कर रहे थे फसलें बर्बाद: गुस्साए ग्रामीणों ने मवेशियों को उफनती नदी में धकेला, 4 लोगों पर FIR दर्ज