/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pandhurna-knife-attack-on-girl-vipul-tagde-consumes-poison-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- MP के पांढुर्णा के कुकड़ीखापा गांव में सनसनीखेज घटना।
- सिरफिरे युवक ने युवती पर चाकू से किया जानलेवा हमला।
- आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश, दोनों की हालत गंभीर।
Pandhurna Kukdikhapa Girl Knife Attacked Case Crime News: मध्य प्रदेश के पांढुर्णा के कुकड़ीखापा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिरफिरे युवक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घर में घुसे हमलावर ने चाकू से 10 से ज्यादा वार करके युवती पर लहूलुहान कर दिया। हमले में युवती के हाथ, पैर और सिर पर गहरे घाव आए हैं। वहीं हमला करने के भागे हमलावर ने खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की। युवक और युवती को गंभीर हालत में नागपुर के अस्पताल में रेफर किया है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग और एकतरफा मानसिक तनाव से जुड़ा बताया जा रहा है। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे। अब मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 10 बजे कुकड़ीखापा गांव में 20 साल की कोमल नारनवरे घर में अकेली थी और माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान घर में घुसे गांव के ही युवक विपुल तागड़े ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावर ने कोमल पर 10 से ज्यादा बार चाकू से वार किए। इसके बाद वह लहूलुहान हो गई। हमले में कोमल के सिर, दोनों हाथ और पैरों पर गहरे घाव आए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद युवती को नागपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pandhurna-knife-attack-on-girl-vipul-tagde.webp)
पहले कुएं में कूदा, बचा तो पीया कीटनाशक
हमले के बाद आरोपी विपुल वहां से भाग निकला और करीब एक किलोमीटर दूर एक कुएं में कूद गया। लेकिन पानी कम होने के कारण वह रस्सी के सहारे बाहर आ गया। इसके बाद आत्महत्या करने दूसरा रास्ता अपनाया, वह अपने खेत पहुंचा और वहां कीटनाशक दवा पी ली। उसने अर्धबेहोशी की हालत में परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। फिर परिजन उसे लेकर पांढुर्णा सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे भी गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है।
कॉल करके परेशान करता था विपुल
मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मामले की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल कोमल और उसके परिजन के बयान दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि कोमल हाल ही में भोपाल से एक शोरूम में ट्रेनिंग लेकर लौटी थी। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि विपुल उसे बार-बार कॉल कर परेशान कर रहा था। उसने हमले से पहले भी कॉल किया, जिसे कोमल ने रिसीव नहीं किया।
ये खबर भी पढ़ें...MP Government Loan: एमपी सरकार ने फिर लिया 3 हजार करोड़ का कर्ज, 1 महीने में तीसरी बार लोन, जानें अब तक कितने का कर्ज
पहले से एक-दूसरे को जानते थे दोनों
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना प्रेम प्रसंग और मानसिक तनाव से जुड़ी हुई है। कोमल नौकरी ने नौकरी को लेकर भोपाल के एक शोरूम में ट्रेनिंग ली है। इसके बाद 30 सितंबर को गांव आई थी। आरोपी विपुल तागड़े, जो पेशे से किसान है, और पीड़िता कोमल नारनवरे के बीच पिछले तीन वर्षों से जान-पहचान थी। भोपाल शिफ्ट होने के बाद कोमल ने विपुल से बातचीत बंद कर दी थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान और नाराज रहने लगा था।
कोतवाली थाने के एएसआई मनीष बनोडिया ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें