Advertisment

Pandav Nagar Murder Case : पड़ोसी भी नहीं जानते कैसा था परिवार ! हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा

author-image
Bansal News
Pandav Nagar Murder Case : पड़ोसी भी नहीं जानते कैसा था परिवार ! हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा

नयी दिल्ली।  Pandav Nagar Murder Case पांडव नगर में सोमवार को स्थानीय निवासी उस घर के आसपास जमा थे जहां एक व्यक्ति की कथित तौर पर उसकी पत्नी और सौतेले बेटे ने हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर दिये। यह घटना हाल में सामने आई श्रद्धा वालकर हत्याकांड से मिलती जुलती लगती है।

Advertisment

किराए से रहता था परिवार

आपको बताते चले कि,  अंजन दास (45), उसकी पत्नी पूनम (48) और सौतेला बेटा दीपक (25) पिछले चार-पांच साल से पांडव नगर में एक छोटे से मकान की पहली मंजिल पर रहते थे। उनके मकान मालिक भूतल पर रहते थे लेकिन इस बात से अनजान थे कि दास कई महीने से लापता है। अपनी बालकोनियों से झांक रहे लोगों को भी परिवार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता था। उन्होंने कहा कि परिवार अपने में ही व्यस्त रहता था।

आरोपी महिला के बारे में नहीं जानकारी

उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने आरोपी महिला के संबंध में कहा, ‘‘कोई उसे नहीं जानता था। वह छह साल से यहां रह रही थी और घरेलू सहायिका का काम करती थी। वह किसी पड़ोसी से बातचीत नहीं करती थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी को पता नहीं था कि इस घर में कितने लोग रहते हैं। हमें मीडिया से ही घटना के बारे में पता चला।’

Delhi Murder delhi murder case Delhi Pandav Nagar Murder Pandav Nagar Murder Case delhi pandav nagar delhi pandav nagar incident delhi pandav nagar man killed delhi pandav nagar muder delhi pandav nagar murder case murder in pandav nagar pandav nagar pandav nagar anjan das murder pandav nagar case pandav nagar delhi pandav nagar murder pandav nagar murder cctv footage pandav nagar murder cctv video pandav nagar ramlila ground pandavnagar murder case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें