/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/vMys51Gl-nkjoj-17.webp)
Panchayat Season 5 Release Date: अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज़ पंचायत’ ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। 24 जून को रिलीज़ हुए सीज़न 4 की जबरदस्त सफलता के बाद अब फैन्स की निगाहें अगले चैप्टर पंचायत सीज़न 5’पर टिकी हैं। अच्छी खबर यह है कि अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसके पांचवें सीज़न की आधिकारिक पुष्टि कर दी है, और यह 2026 में रिलीज़ होने जा रहा है।
क्यों है ‘पंचायत’ इतनी खास?
[caption id="" align="alignnone" width="779"]
पंचायत[/caption]
‘पंचायत’ की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह इसकी सादगी और ग्रामीण जीवन से जुड़ी यथार्थवादी कहानी है। इस शो में न तो ओवरड्रामैटिक सीन हैं और न ही बनावटी ट्विस्ट बस गांव की सच्ची जिंदगी, छोटे-छोटे संघर्ष, रिश्तों की गर्माहट और देसी ह्यूमर की झलक है। यही सादगी इसे हर उम्र के दर्शकों के बीच प्रिय बनाती है।
सीजन 5 में क्या देखने को मिलेगा?
सीजन 4 के अंत में कई अहम मोड़ आए
मंजू देवी चुनाव हार गईं और क्रांति देवी नई प्रधान बन गईं। वहीं, सचिव जी (जितेंद्र कुमार) ने CAT परीक्षा पास कर ली, जिससे उनकी जिंदगी में नया मोड़ आ गया। सीजन 5 के टीज़र और पोस्टर ने फैन्स की उत्सुकता और बढ़ा दी है। पोस्टर में दिखाई गई लौकी’ को एक प्रतीकात्मक संकेत माना जा रहा है, जो किसी गहरी कहानी की ओर इशारा करता है।
नए सीजन में कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं
क्या सचिव जी और रिंकी का रिश्ता आगे बढ़ेगा? क्या क्रांति देवी प्रधान पद की जिम्मेदारियां निभा पाएंगी? और क्या सचिव जी CAT पास करने के बाद फुलेरा छोड़ देंगे, या गांव में ही रहेंगे? जवाब जो भी हों, दर्शक एक बार फिर उसी **हल्के-फुल्के हास्य, भावनात्मक जुड़ाव और गांव की सादगी से भरी कहानी** की उम्मीद कर सकते हैं।
रिलीज़ टाइमलाइन और प्लेटफ़ॉर्म
रिलीज़ वर्ष:2026
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म: केवल Amazon Prime Video पर उपलब्ध होगा।
कास्ट और टीम
जितेंद्र कुमार — सचिव जी
नीना गुप्ता— मंजू देवी
रघुवीर यादव — प्रधान जी
चंदन रॉय — विकास
फैसल मलिक — बनराकस
सान्विका (रिंकी) — सचिव जी की प्रेमिका
निर्देशक: दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय
लेखक: चंदन कुमार
निर्माता: दीपक कुमार मिश्रा एवं चंदन कुमार
‘पंचायत सीजन 5’ के साथ दर्शकों को फिर से मिलेगा फुलेरा गांव का वही देसी ह्यूमर, सामाजिक सच्चाइयों का आईना और इंसानियत से भरी कहानियों का ताना-बाना।
ये भी पढ़ें : Weekly Horoscope 2025: दीपावली से धनु पर मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान, मकर को मिलेगा भाग्य का साथ, कुंभ मीन दैनिक राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें