Advertisment

Jitendra Kumar Net Worth: Panchayat 4 के सचिव जी रियल लाइफ में हैं करोड़पति, एक एपिसोड की कमाई जान उड़ जाएंगे होश

Panchayat Season 4 Jitendra Kumar Net Worth: पंचायत सीजन 4 में सचिव जी का किरदार निभा रहे जीतेंद्र कुमार रियल लाइफ में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। जानिए उनकी एक एपिसोड की फीस, नेटवर्थ और करियर की शुरुआत से अब तक की कमाई।

author-image
anjali pandey
Jitendra Kumar Net Worth: Panchayat 4 के सचिव जी रियल लाइफ में हैं करोड़पति, एक एपिसोड की कमाई जान उड़ जाएंगे होश

Jitendra Kumar Net Worth: ओटीटी की दुनिया में एक बार फिर ‘सचिव जी’ यानी जीतेंद्र कुमार धमाल मचा रहे हैं। लंबे समय के इंतजार के बाद 24 जून 2025 को ‘पंचायत सीजन 4’ प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही एक बार फिर जितेन्द्र कुमार दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं। गांव की सरल जिंदगी और सचिव जी की सादगी ने इस बार भी फैंस को दीवाना बना दिया है।

Advertisment

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंचायत में 20,000 महीने कमाने वाले ‘सचिव जी’ असल जिंदगी में कितना कमाते हैं? अगर नहीं! तो आइए जानिए।

कहां से हैं जितेन्द्र कुमार?

publive-image

राजस्थान के खैरथल कस्बे में जन्में जितेन्द्र कुमार का बैकग्राउंड इंजीनियरिंग से है। उनके पिता सिविल इंजीनियर थे और जितेन्द्र ने भी आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था  इंजीनियरिंग छोड़कर उन्होंने थाम ली एक्टिंग की राह, और आज वो डिजिटल दुनिया के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं।

Advertisment

कैसे शुरू हुआ एक्टिंग का सफर?

publive-image

जितेन्द्र ने 2007 में 'A Wednesday' में एक छोटे से किरदार से फिल्मों में शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान मिली 2019 में ‘कोटा फैक्ट्री’ में ‘जीतू भैया’ के किरदार से। इसके बाद 2020 में ‘पंचायत’ के पहले सीजन में सचिव अभिषेक त्रिपाठी के रूप में आए और लोगों के दिलों में बस गए।

Panchayat 4 के लिए कितनी फीस ले रहे हैं जीतेंद्र कुमार?

publive-image

स्टार्सअनफोल्डेड की रिपोर्ट के मुताबिक, जितेन्द्र कुमार 'पंचायत 4' में एक एपिसोड के लिए ₹70,000 चार्ज कर रहे हैं। यदि पूरे सीजन की बात करें तो उनकी कमाई करीब ₹5.6 लाख तक पहुंचती है। ये राशि भले ही दिखने में सीधी-सादी लगे, लेकिन उनका ब्रांड वैल्यू और डिजिटल लोकप्रियता कई गुना अधिक है।

जीतेंद्र कुमार की नेटवर्थ कितनी है?

publive-image

रिपोर्ट्स की मानें तो जितेन्द्र कुमार की कुल नेटवर्थ लगभग ₹7 करोड़ रुपये है। वो न सिर्फ वेब सीरीज में बल्कि बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में भी नजर आ चुके हैं। साथ ही वह कई विज्ञापनों, स्टेज शोज़ और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी कमाई करते हैं।

Advertisment

एक्टिंग के साथ कविता का भी शौक

publive-image

जितेन्द्र कुमार न सिर्फ एक शानदार एक्टर हैं बल्कि उन्हें कविता लिखने का भी शौक है। अपनी निजी जिंदगी में भी वे बेहद सरल और रचनात्मक हैं, जो उन्हें और भी खास बनाता है।

'पंचायत 4' देख रहे हैं फैंस

अब जब ‘पंचायत सीजन 4’ रिलीज हो चुका है, फैंस अपने प्यारे सचिव जी को फिर से गांव की गलियों में संघर्ष करते, मुस्कुराते और समस्याओं का हल निकालते हुए देखकर बेहद खुश हैं।

ये भी पढ़ें : Jagannath Yatra 2025 Wishes: जगन्नाथ की रथयात्रा पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

Advertisment
panchayat web series Panchayat 4 Jitendra Kumar net worth Jitendra Kumar salary Secretary Ji income Jitendra Kumar fees per episode OTT actor earnings पंचायत 4 जीतेंद्र कुमार की नेटवर्थ सचिव जी की सैलरी जीतेंद्र कुमार फीस पंचायत वेब सीरीज ओटीटी एक्टर कमाई पंचायत 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें