Jitendra Kumar Net Worth: ओटीटी की दुनिया में एक बार फिर ‘सचिव जी’ यानी जीतेंद्र कुमार धमाल मचा रहे हैं। लंबे समय के इंतजार के बाद 24 जून 2025 को ‘पंचायत सीजन 4’ प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही एक बार फिर जितेन्द्र कुमार दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं। गांव की सरल जिंदगी और सचिव जी की सादगी ने इस बार भी फैंस को दीवाना बना दिया है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंचायत में 20,000 महीने कमाने वाले ‘सचिव जी’ असल जिंदगी में कितना कमाते हैं? अगर नहीं! तो आइए जानिए।
View this post on Instagram
कहां से हैं जितेन्द्र कुमार?
राजस्थान के खैरथल कस्बे में जन्में जितेन्द्र कुमार का बैकग्राउंड इंजीनियरिंग से है। उनके पिता सिविल इंजीनियर थे और जितेन्द्र ने भी आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था इंजीनियरिंग छोड़कर उन्होंने थाम ली एक्टिंग की राह, और आज वो डिजिटल दुनिया के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं।
कैसे शुरू हुआ एक्टिंग का सफर?
जितेन्द्र ने 2007 में ‘A Wednesday’ में एक छोटे से किरदार से फिल्मों में शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान मिली 2019 में ‘कोटा फैक्ट्री’ में ‘जीतू भैया’ के किरदार से। इसके बाद 2020 में ‘पंचायत’ के पहले सीजन में सचिव अभिषेक त्रिपाठी के रूप में आए और लोगों के दिलों में बस गए।
Panchayat 4 के लिए कितनी फीस ले रहे हैं जीतेंद्र कुमार?
स्टार्सअनफोल्डेड की रिपोर्ट के मुताबिक, जितेन्द्र कुमार ‘पंचायत 4’ में एक एपिसोड के लिए ₹70,000 चार्ज कर रहे हैं। यदि पूरे सीजन की बात करें तो उनकी कमाई करीब ₹5.6 लाख तक पहुंचती है। ये राशि भले ही दिखने में सीधी-सादी लगे, लेकिन उनका ब्रांड वैल्यू और डिजिटल लोकप्रियता कई गुना अधिक है।
जीतेंद्र कुमार की नेटवर्थ कितनी है?
रिपोर्ट्स की मानें तो जितेन्द्र कुमार की कुल नेटवर्थ लगभग ₹7 करोड़ रुपये है। वो न सिर्फ वेब सीरीज में बल्कि बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में भी नजर आ चुके हैं। साथ ही वह कई विज्ञापनों, स्टेज शोज़ और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी कमाई करते हैं।
एक्टिंग के साथ कविता का भी शौक
जितेन्द्र कुमार न सिर्फ एक शानदार एक्टर हैं बल्कि उन्हें कविता लिखने का भी शौक है। अपनी निजी जिंदगी में भी वे बेहद सरल और रचनात्मक हैं, जो उन्हें और भी खास बनाता है।
‘पंचायत 4’ देख रहे हैं फैंस
अब जब ‘पंचायत सीजन 4’ रिलीज हो चुका है, फैंस अपने प्यारे सचिव जी को फिर से गांव की गलियों में संघर्ष करते, मुस्कुराते और समस्याओं का हल निकालते हुए देखकर बेहद खुश हैं।
ये भी पढ़ें : Jagannath Yatra 2025 Wishes: जगन्नाथ की रथयात्रा पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश