/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-74.webp)
Panchayat Season 4 Photoshoot: हाल ही में आई वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। शो की ग्रामीण राजनीति से भरपूर कहानी के बीच अब इसके कलाकारों का एक स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटोशूट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है।
Prime Video ने कराया शूट
ये फोटोशूट Prime Video ने कराया है। इस प्रमोशनल फोटोशूट का नाम है ‘Pickleball Season in Phulera’ रखा गया है। इस अनोखे थीम के साथ कलाकारों को फुलेरा की गलियों से निकालकर सीधे पिकलबॉल कोर्ट पर उतारा गया है, वो भी पूरे एथलीजर अवतार में।
'फैशन' से टकराया 'देसीपन'
अब तक ‘पंचायत’ में पारंपरिक धोती-कुर्ता, साड़ी-घूंघट और गांव का सादगीभरा पहनावा देखने को मिलता रहा है, लेकिन इस बार देसी सितारे वेस्टर्न और विंटेज टेनिस लुक में सामने आए हैं।
सलवार सूट पहनने वाली रिंकी का बोल्ड मेकओवर
[caption id="attachment_852401" align="alignnone" width="1045"]
रिंकी का बोल्ड मेकओवर (Photo Credit: Prime Video Instagram)[/caption]
संविका अपनी सादगी और सहज अभिनय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। ‘पंचायत’ में रिंकी के किरदार के लिए उन्हें दर्शकों से खूब तारीफें मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी और जितेंद्र कुमार की क्लिप्स जमकर शेयर कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में सामने आए पिकलबॉल लुक में 'पंचायत की रिंकी' ने अपनी कातिलाना अदाओं से एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं, जिन्हें देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
सचिव जी के साथ रिंकी ने दिए रोमांटिक पोज
[caption id="attachment_852402" align="alignnone" width="1043"]
सचिव जी के साथ रिंकी ने दिए रोमांटिक पोज (Photo Credit: Prime Video Instagram)[/caption]
रिंकी यानी संविका के ग्लैमरस अवतार ने फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने सचिव जी के साथ मिलकर कई बोल्ड और रोमांटिक पोज दिए हैं। एक फोटो में सान्विका, जितेंद्र की पीठ पर चढ़कर मुस्कुराते हुए कैमरा फेस कर रही हैं।
[caption id="attachment_852405" align="alignnone" width="1020"]
Photo Credit: Prime Video Instagram[/caption]
शो के मुख्य कलाकार जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), सान्विका (रिंकी), चंदन रॉय (विकास), फैजल मलिक (प्रह्लाद), अशोक पाठक (बिनोद) – सभी का अंदाज इतना बदला हुआ है कि फैंस उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे।
मंजू देवी का हॉट लुक
[caption id="attachment_852423" align="alignnone" width="1026"]
Photo Credit: Prime Video Instagram[/caption]
अब तक पर्दे पर घूंघट में नजर आने वाली मंजू देवी यानी नीना गुप्ता इस फोटोशूट में मिनी स्कर्ट और टॉप में बिंदास पोज देती दिख रही हैं। उनका यह लुक इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
सचिव जी और बाकी किरदारों का भी बदला हुआ अंदाज
[caption id="attachment_852407" align="alignnone" width="1009"]
सचिव जी (Photo Credit: Prime Video Instagram)[/caption]
सचिव जी (जितेंद्र कुमार) बेंच पर बैठे हुए, स्टाइलिश शॉर्ट्स और टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। एकदम हीरो लुक में।
[caption id="attachment_852409" align="alignnone" width="1019"]
विकास (Photo Credit: Prime Video Instagram)[/caption]
विकास (चंदन रॉय) इस फोटोशूट में अब तक के सबसे स्टाइलिश अवतार में दिखे। उनका कैजुअल लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
[caption id="attachment_852411" align="alignnone" width="1026"]
बिनोद (Photo Credit: Prime Video Instagram)[/caption]
बिनोद (अशोक पाठक) हेडबैंड और टेनिस ड्रेस में बेहद कूल नजर आ रहे हैं। उनका यह बदला अंदाज फुलेरा वाले बिनोद से बिलकुल अलग है।
प्रधान और क्रांति देवी का भी जलवा
[caption id="attachment_852414" align="alignnone" width="1027"]
क्रांति देवी (Photo Credit: Prime Video Instagram)[/caption]
क्रांति देवी (सुनीता राजवार), जो शो में फुलेरा की प्रधान बनी हैं, इस शूट में स्टाइलिश एथलीजर आउटफिट में कोर्ट के रूल्स की तरह ही पूरे सीन को डोमिनेट करती नजर आईं।
[caption id="attachment_852415" align="alignnone" width="998"]
भूषण उर्फ बनराकस (Photo Credit: Prime Video Instagram)[/caption]
भूषण उर्फ बनराकस (दुर्गेश कुमार) अपनी पत्नी के साथ ग्रीन स्पोर्टी लुक में परफेक्ट पोज देते दिखे।
फैन्स कर रहे इनकी कमी महसूस
[caption id="attachment_852426" align="alignnone" width="1021"]
Photo Credit: Prime Video Instagram[/caption]
यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। हर कोई कलाकारों के बदले हुए लुक की तारीफ कर रहा है। हालांकि, कुछ फैन्स ने शो के दो महत्वपूर्ण किरदारों प्रह्लाद चाचा (फैजल मलिक) और प्रधान जी (रघुबीर यादव) की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा “लगता है प्रधान जी और प्रह्लाद चा बोतल लेने गए हैं।”
[caption id="attachment_852427" align="alignnone" width="1007"]
Photo Credit: Prime Video Instagram[/caption]
क्यों खास है यह प्रमोशनल स्टाइल?
Prime Video ने इस बार प्रमोशन के लिए पारंपरिक ट्रेलर या रिव्यू की जगह, एक क्रिएटिव और वायरल फ्रेंडली फोटोशूट का सहारा लिया है। इससे न केवल शो की अलग पहचान बनी है, बल्कि कलाकारों की नई छवि भी सामने आई है।
ये भी पढ़ें : YouTube Monetization Update 2025: बदल गए YouTube के नियम, अब ऐसे वीडियो से नहीं होगी कमाई, जानें किसे होगा नुकसान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us