/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lXRxI4Ch-Panchayat-Damad-Ji-Heart-Attack-asif-khan-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
पंचायत के दामाद जी को आया हार्ट अटैक
अस्पताल से शेयर किया इमोशनल मैसेज
आसिफ खान का हेल्थ अपडेट
Panchayat Damad Ji Heart Attack: पंचायत वेब सीरीज के दामाद जी उर्फ आसिफ खान को हार्ट अटैक आ गया। हालांकि अब वे खतरे से बाहर हैं। आसिफ खान ने खुद अस्पताल से एक तस्वीर शेयर करके हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
आसिफ खान की इंस्टाग्राम पोस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Panchayat-Damad-Ji-Heart-Attack.webp)
आसिफ खान ने लिखा इमोशनल मैसेज
पंचायत के दामाद जी उर्फ आसिफ खान ने अस्पताल से एक फोटो शेयर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पिछले 36 घंटों से यह देखने के बाद महसूस हुआ कि जीवन छोटा है, एक दिन को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। जिंदगी में एक पल काफी होता है, सब कुछ बदलने के लिए। आपके पास जितना भी है और जो कुछ भी है उसके लिए हमेशा आभारी रहना चाहिए।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1945111708072116537
मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती आसिफ खान
पंचायत वेब सीरीज में दामाद जी का रोल निभाने वाले आसिफ खान को कुछ दिनों पहले दिल का दौरा (Panchayat Damad Ji Heart Attack) पड़ा था। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि अब आसिफ खान खतरे से बाहर हैं।
पंचायत वेब सीरीज से दामाद जी के नाम से मशहूर हुए आसिफ
[caption id="attachment_858718" align="alignnone" width="601"]
पंचायत वेब सीरीज में दूल्हा बने आसिफ खान[/caption]
आसिफ खान पंचायत वेब सीरीज के बाद से दामाद जी के नाम से मशहूर हो गए। पंचायत वेब सीरीज में उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की थी। इसके बाद से लोग उन्हें आसिफ खान की जगह दामाद जी के नाम से जानने लगे। दामाद जी को देखकर हर किसी को चक्के वाली कुर्सी वाला एपिसोड याद आ जाता है। गजब बेइज्जती वाला डायलॉग मीम्स मटेरियल बन गया।
पंचायत के चौथे सीजन में नहीं हैं आसिफ खान
आसिफ खान उर्फ दामाद जी पंचायत के चौथे सीजन में नहीं हैं। आसिफ खान ने खुद इसकी वजह बताई थी कि मेकर्स दबाव में कुछ नहीं करते हैं। वे अपने प्लेयर्स (एक्टर्स) का सावधानी से इस्तेमाल करते हैं। कई बार मेकर्स पर दबाव होता है कि कैरेक्टर अच्छा है, इसे कंटीन्यू करो। लेकिन राइटिंग इतनी क्रिएटिव चीज है कि कुछ दबाव में करो तो अलग से दिखता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें