रायपुर।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। पंचायत चुनाव 20 जनवरी को होंगे। वहीं चुनाव के नतीजे भी 20 जनवरी को ही आ जाएंगे। इसके साथ ही कोरिया और कोंडागांव में आम चुनाव होंगे। वहीं नामंकन की प्रकिया 28 दिसंबर से शुरू होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 3 जनवरी। बता दें कि पंचायत चुनाव में नोटा का प्रावधान नहीं है। वहीं यह चुनाव 235 सरपंच, 1807 पंच पद से लिए होंगे। चुनाव 3 जिला पंचायत, 30 जनपद पंचायत में होंगे।
Damoh: ड्यूटी के वक्त गंवाया हाथ, दोगुने जज़्बे के साथ ड्यूटी पर लौटे ASI, जानें MP के इस जांबाज जवान की कहानी
दमोह से मनीष सोनी की रिपोर्ट.. Damoh Policeman Bravery: जिंदगी के हर मोड़ पर संघर्ष की कहानियां मिलती हैं, लेकिन...