भोपाल। प्रदेश में 25 जून से शुरू Panchayat Chunav 2022 हुए पंचायत चुनाव में हिंसा से mp panchayat chunav 2022 जुड़ी खबरें भी सामने आने लगी हैं। mp election बीते दिन दतिया और राजगढ़ चुनाव में हुई हिंसा के मामले में चुनाव आयोग सख्त हो गया है। जिसके बाद यहां पर यानि दतिया और राजगढ़ में री—वोटिंग कराई जाएगी। आपको बता दे रि—वोटिंग के लिए 27 जून की तारीख तय की गई है। यानि इन जिलों में 27 जून सोमवार को एक बार फिर से वोटिंग होगी। आपको बता दें मतदान के दौरान दतिया, भिंड, मुरैना, राजगढ़ बवाल में हुआ था।
राज्य निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी —
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि तीन मतदान केंद्रों में 27 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक पुनर्मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया है कि जिला इंदौर की जनपद पंचायत डॉक्टर अंबेडकर नगर महू की ग्राम पंचायत हरनिया खेड़ी के वार्ड क्रमांक 16 के मतदान केंद्र क्रमांक 34 में पंच पद हेतु, दतिया जिले की जनपद पंचायत दतिया की ग्राम पंचायत राजपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 357 बरोदी तथा ग्राम पंचायत हतलई के मतदान केंद्र क्रमांक 300 प्राथमिक पाठशाला हतलई के लिए पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए पुनर्मतदान 27 जून को करवाया जाएगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में ही मतगणना भी की जाएगी।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि पंचायत निर्वाचन में तीन मतदान केंद्रों में 27 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक पुनर्मतदान करवाया जाएगा।#JansamparkMP#MPLocalElections#SENSE pic.twitter.com/hq0t3iZmsi
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 25, 2022