शाजापुर। शाजापुर में त्रिस्तरीय पंचायत Panchayat Chuanav 2022 चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान shajapur news डियूटी करने शुजालपुर पहुँचे उकावता चौकी प्रभारी रामरूप सिंह परमार की तबियत अचानक बिगड़ी जिसके चलते उन्हें शुजालपुर के सीटी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिये जाने के बाद शाजापुर रैफर किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग के अलाअधिकारी अस्पताल पहुँचे। चौकी प्रभारी मतदान करवाने आए थे। उनकी mp breaking रिजर्व में ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान अचानक सिटी थाने परिसर में तबियत बिगड़ी और उन्हें सिटी पुलिस ने सिविल अस्पताल सिटी मे भर्ती करवाया गया था जहॉ इलाज के बाद शाजापुर रेफर किया गया है।