/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/k1bzT0Bj-nkjoj-67.webp)
भारतीय कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन रिलीज होते ही फिर से चर्चा में है। इस सीरीज ने भारतीय ग्रामीण जीवन को हास्य और संवेदनाओं के साथ दिखाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। इसमें जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी, रघुबीर यादव ने बृज भूषण दुबे, नीना गुप्ता ने मंजू देवी और चंदन रॉय ने विकास का किरदार निभाया है। आइए जानते हैं इस सीजन में नजर आए कलाकार असल जिंदगी में कितने पढ़े-लिखे हैं।
जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी)
[caption id="attachment_847897" align="alignnone" width="1019"]
जितेंद्र कुमार[/caption]
जितेंद्र कुमार ने IIT खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। कॉलेज के दिनों से ही वे थिएटर और एक्टिंग में एक्टिव रहे। एक्टिंग का शौक उन्हें वहां से ही मिला, जिसने बाद में उन्हें पर्दे पर बड़ी पहचान दिलाई।
नीना गुप्ता (मंजू देवी)
[caption id="attachment_847900" align="alignnone" width="1030"]
नीना गुप्ता (मंजू देवी)[/caption]
नीना गुप्ता ने संस्कृत में मास्टर डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से थिएटर की प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है। वे भारतीय सिनेमा और टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हैं।
रघुबीर यादव (बृज भूषण दुबे)
[caption id="attachment_847901" align="alignnone" width="1019"]
रघुबीर यादव (बृज भूषण दुबे)[/caption]
रघुबीर यादव ने भी नई दिल्ली स्थित NSD से पढ़ाई की है। थिएटर, टीवी और फिल्मों में उनका लंबा अनुभव है। वे कई पुरस्कार जीत चुके हैं और भारतीय सिनेमा में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
चंदन रॉय (विकास)
[caption id="attachment_847902" align="alignnone" width="1033"]
चंदन रॉय (विकास)[/caption]
चंदन रॉय ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने थिएटर में अनुभव लिया और धीरे-धीरे वेब सीरीज और फिल्मों में नाम कमाया।
सानविका (रिंकी दुबे)
[caption id="attachment_847904" align="alignnone" width="1033"]
सानविका (रिंकी दुबे)[/caption]
सानविका ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। 'पंचायत' में रिंकी का किरदार निभाकर उन्होंने खूब लोकप्रियता पाई।
दुर्गेश कुमार (बनराकस)
[caption id="attachment_847906" align="alignnone" width="1017"]
दुर्गेश कुमार (बनराकस)[/caption]
दुर्गेश कुमार ने इंजीनियरिंग करने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा डिग्री ली। इसके अलावा उन्होंने श्री राम सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स से भी प्रशिक्षण लिया।
फैसल मलिक (प्रह्लाद चा)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/main-image-credit-Prime-Video_665ffcd439e43-300x140.webp)
फैसल मलिक ने बी कॉम की पढ़ाई की है। इसके बाद एक्टिंग सीखने वे मुंबई पहुंचे और अपने करियर की शुरुआत की।
सुनीता राजवर (क्रांति देवी)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Panchayat_3_actress_1716457737829_1716457765762-300x225.avif)
सुनीता राजवर ने 1997 में NSD से ग्रेजुएशन पूरा किया। वे थिएटर और फिल्मों दोनों में सक्रिय रही हैं।
अशोक पाठक (बिनोद)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ashok-pathak-300x200.avif)
अशोक पाठक ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री ली है। पर्दे पर भले ही उनका किरदार सीधा-सादा नजर आता है, लेकिन असल जिंदगी में वे अच्छी पढ़ाई कर चुके हैं।
इस तरह 'पंचायत 4' के लगभग सभी कलाकार पढ़ाई-लिखाई में भी मजबूत हैं और अपने अभिनय से भी दर्शकों को खूब प्रभावित कर रहे हैं।
ये भी देखें: Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ गर्ल नहीं रहीं, MP के ग्वालियर से था रिश्ता
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें