Advertisment

23 May ka Panchang 2024: गुरुवार को क्या है सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, इतने बजे से लगेगा राहुकाल

23 May ka Panchang 2024: गुरुवार को क्या है सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, इतने बजे से लगेगा राहुकाल, 23 मई (Tuesday 23 May 2024 Aaj ka Panchang) को कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं, तो राहुकाल का शुभ मुहूर्त जरूर जान लें। जिससे आपके कार्य में कोई बाधा न आए।

author-image
Preeti Dwivedi
Aaj-ka-Panchang

Aaj-ka-Panchang

23 May ka Panchang 2024: आज 23 मई गुरुवार को कौन सी तिथि, नक्षत्र, उपाय हैं। आज किस समय यात्रा करने से लाभ होगा। इसके लिए पढ़ें आज का पंचांग। जानते हैं प.मुकेश त्रिवेदी (कुंडली विशेषज्ञ ) से।
~~~~
⛅दिनांक - 23 मई 2024
⛅दिन - गुरूवार
⛅विक्रम संवत् - 2081
⛅अयन - उत्तरायण
⛅ऋतु - ग्रीष्म
⛅मास - वैशाख
⛅पक्ष - शुक्ल
⛅तिथि - पूर्णिमा शाम 07:22 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
⛅नक्षत्र - विशाखा प्रातः 09:15 तक तत्पश्चात अनुराधा
⛅ चन्द्र राशि:~ वृश्चिक अहर्निश
⛅योग- परिघ दोपहर 12:12 तक तत्पश्चात शिव
⛅राहु काल - दोपहर 02:04 से दोपहर 03:44 तक
⛅सूर्योदय - 05:43
⛅सूर्यास्त - 07:04
⛅दिशा शूल - दक्षिण दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:18 से 05:01 तक
⛅ अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 11:57 से दोपहर 12:50 तक
⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 00:02 मई 24 से रात्रि 00:45 मई 24 तक
⛅व्रत पर्व विवरण - कूर्म जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, वैशाखी पूर्णिमा
⛅विशेष - पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास और तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

Advertisment

वैशाखी पूनम

वैशाख मास की पूर्णिमा की कितनी महिमा है !! इस पूर्णिमा को जो गंगा में स्नान करता है ,भगवत गीता और विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करता है- उसको जो पुण्य होता है- उसका वर्णन इस भूलोक और स्वर्गलोक में कोई नहीं कर सकता- उतना पुण्य होता है। ये बात स्कन्द पुराण में लिखी हुई है। अगर कोई विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ न कर सके तो गुरु मंत्र की 10 माला जादा कर ले अपने नियम से।

गुरुवार विशेष

हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में शुद्ध कच्चा दूध गाय का थोड़ा-सा ही डाले तो, उस घर में लक्ष्मी स्थायी होती है- और गुरूवार को व्रत उपवास करके गुरु की पूजा करने वाले के दिल में गुरु की भक्ति स्थायी हो जाती है ।

गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति के प्रतीक आम के पेड़ की निम्न प्रकार से पूजा करें।

Advertisment

एक लोटा जल लेकर उसमें चने की दाल, गुड़, कुमकुम, हल्दी व चावल डालकर निम्न लिखित मंत्र बोलते हुए आम के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं।

ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः।
फिर उपरोक्त मंत्र बोलते हुए आम के वृक्ष की पांच परिक्रमा करें और गुरुभक्ति,गुरुप्रीति बढ़े ऐसी प्रार्थना करें। थोड़ा सा गुड़ या बेसन की मिठाई चींटियों को डाल दें।

गुरुवार को बाल कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है।

_* गुरुवार के दिन तेल मालिश हानि करती है। यदि निषिद्ध दिनों में मालिश करनी ही है-तो ऋषियों ने उसकी भी व्यवस्था दी है। तेल में दूर्वा डाल के मालिश करें.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Nautapa 2024: नौतपा को इंग्लिश में क्या कहते हैं, इस दौरान बारिश हो जाए तो क्या होता है, पढ़ें इससे जुड़े फैक्ट

Shukra Gochar: वृष, तुला राशि वालों के अच्छे दिन शुरू, इन राशि वालों के लिए 21 दिन खतरनाक, क्या कह रहे हैं ज्योतिष

Khatarnak Yog June 2024: पांच ग्रहों कर केतू की तिरछी नजर, इन पर पड़ेगी भारी, जानें क्यों और कैसे

Advertisment

Angarak Yog: पूरी तरह बर्बाद करके छोड़ता है ये योग, अगर आपकी भी राशि है कर्क, कुंभ, तो हो जाएं सावधान

Vaishakh Purnima 2024: चांद और पीपल का ये उपाय कर देगा आपको मालामाल, करना न भूलें

Advertisment
चैनल से जुड़ें