Advertisment

Anant Chaturdashi Panchak: अनंत चतुर्दशी पर पंचक का योग, कब तक कर पाएंगे मूर्ति विसर्जन

Anant Chaturdashi Panchak: इस साल अनंत चतुर्दशी पर पंचक का योग, कब तक कर पाएंगे मूर्ति विसर्जन

author-image
Preeti Dwivedi
Anant-Chaturdashi-Panchak-2024

Anant-Chaturdashi-Panchak-2024

Anant Chaturdashi Panchak 2024: इस साल गणेश उत्सव की शुरुआत 7 सितंबर शनिवार से हो चुकी हैं। पूरा देश गणेश जी की भक्ति में डूबा हुआ है। इसके बाद अपनी-अपनी परंपरा अनुसार गणेश जी का विसर्जन कर दिया जाएगा। अगर आप भी 10 दिन के लिए गणेश जी बिठाने वाले हैं तो आपको बता दें कि इस बार अनंत चतुर्दशी से पंचकों की शुरुआत होगी।

Advertisment

अगर आप भी अनंत चतुर्दशी की तिथि को लेकर कंफ्यूज हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस साल अनंत चतुर्दशी कब (Anant Chaturdashi kab hai) है। साथ ही सितंबर में इस दिन से शुरू हुए पंचक कब (Sitambar me panchank kab tak hain) समाप्त होंगे।

ज्योतिशाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से जानते हैं कि पंचकों में गणेश विसर्जन (Panchak me Ganesh visarjan Shubh ya Ashubh) करना कैसा होता है।

अनंत चतुर्दशी से शुरू हो रहे हैं पंचक

लाला राम स्वरूप पंचांग के अनुसार सितंबर में पंचकों की शुरुआत (September me Panchak kab se hain)  17 सितंबर से होगी जो 20 सितंबर को सुबह 9:13 मिनट पर समाप्त होंगे।

Advertisment

पंचकों में गणेश विसर्जन कैसा होता है

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार वैसे तो पंचकों में पांच काम ऐसे हैं जिन्हें करना वर्जित हैं लेकिन यदि इस दौरान कोई शुभ काम जैसे गणेश विसर्जन, नौरात्रि पूजन किया जाए तो इसे बेहद शुभ माना जाता है।

बीते साल भी पंचकों में हुआ था गणेश विसर्जन

आपको बता दें बीते दो वर्षों से अनंत चतुर्दशी के समय पंचक का संयोग रहता है। पिछले साल यानी वर्ष 2023 में भी गणेश विसर्जन पंचकों में ही हुआ था। कुछ इसी तरह इस साल भी हो रहा है।

मंगलवार से कौन से पंचक शुरू हैं

आपको बता दें पंचकों का नाम उनके शुरू होने वाले दिनों से लिया जाता है। इस बार मंगलवार से पंचक शुरू हो रहे हैं। जब पंचकों की शुरुआत मंगलवार से हो तो इसे अग्नि पंचक (What is Agni Panchak Sep 2024) कहा जाता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Pitru Paksha Vastu Tips: पितृपक्ष में वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान, जानें पितरों की फोटो लगाने की सही दिशा क्या है

panchak anant chaturdashi 2024 sitambar me panchak kab hai kab tak haim
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें