Advertisment

Panchak Jan 2025: आज से 7 जनवरी तक रहें संभलकर, नक्षत्रों के योग अच्छे नहीं संकेत, भूल कर भी न करें ये काम

Panchak Jan 2025: आज से 7 जनवरी तक रहें संभलकर, नक्षत्रों के योग अच्छे नहीं संकेत, भूल कर भी न करें ये काम panchak-3-jan-2025-chor-panchak-me-kya-nahi-karna-chahiye-astrology-hindi-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Panchak

Panchak

Panchak Jan 2025 Chor Panchak me kya Nahi karna Chahiye:  यदि आप आज से पांच दिन तक कोई शुभ काम करने की सोच रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि आज से पांच दिन नक्षत्रों के योग अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं। दरअसल हिन्दू पंचांग के अनुसार आज 3 जनवरी से पंचक शुरू हो रहे हैं। जो 7 जनवरी तक चलेंगे। जानते हैं ज्योतिषाचार्य से कि इस बार के पंचकों में क्या खास हैं।

Advertisment

इस आएंगे चोर पंचक

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार आज शुक्रवार को सुबह 11:53 से पंचक शुरू हो रहे हैं। जो 7 जनवरी की शाम 5:44 बजे तक रहेंगे। इस बार के पंचक चोर पंचक हैं।

इसके बाद जनवरी में पहले पंचक 3 जनवरी से हैं। इसके बाद दूसरी बार पंचक 30 जनवरी की रात 7:46 से शुरू होगी। जो 3 फरवरी की रात 1:47 तक रहेंगे।

यह भी पढ़ें:  Weekly Horoscope: वृष के पास गलत रास्ते से आ सकता है धन, तीन बार हनुमान चालीसा पाठ करने से मिथुन के बनेंगे काम

Advertisment

क्या होते हैं चोर पंचक (Chor Panchak)

आपको बता दें हिन्दू धर्म में पांच तरह के पंचक होते हैं। जिसमें, रोग, चोर, मृत्यु, राज और अग्नि पंचक शामिल हैं। चूंकि इस बार जनवरी में पंचकों की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है, इसलिए इस चोर पंचक (Chor Panchak 2025) कहा जा रहा है।

पंचक में क्या नहीं करना चाहिए

ऐसा माना जाता है पंचकों में कोई भी शुभ काम नहीं करना (Panchak me Kya nahi Karna Chahiye) चाहिए। पंचक में लकड़ी या लकड़ी का सामान घर नहीं लाना चाहिए। इस दौरान चारपाई बुनवाना भी वर्जित माना गया है। इस दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा करना वर्जित है। साथ ही घर को भी इस दौरान रंगरोगन और पेंट नहीं कराना चाहिए।

पंचकों में लकड़ी क्यों इकट्ठी नहीं करना चाहिए

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार पंचकों में लकड़ी इकट्ठी नहीं करना चाहिए। ऐसा आपके परिवार के लिए अशुभ असर डाल सकता है।

Advertisment

नोट:  इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले से विशेषज्ञ की सलाह ले लें।

यह भी पढ़ें: Budh Gochar: 4 जनवरी से शुरू हो रहा है इन राशियों का गोल्डन टाइम, हर तरफ से मिलेगा भाग्य का साथ, मिलेगा सपनों का घर

Panchak Jan 2025: आज से 7 जनवरी तक रहें संभलकर, नक्षत्रों के योग अच्छे नहीं संकेत, भूल कर भी न करें ये काम

Advertisment
panchank jan panchak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें