Advertisment

Pan Card Update Online : पैन कार्ड में रह गई गलतियों को चुटकियों में करें दूर, फोन से सुधार करने का आसान तरीका

author-image
Preeti Dwivedi
Pan Card Update Online : पैन कार्ड में रह गई गलतियों को चुटकियों में करें दूर, फोन से सुधार करने का आसान तरीका

नई दिल्ली। Pan Card आज के समय में पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड Aadhar card, दो ऐसे डॉक्यूमेंट हैं जो Aadhar Card सभी सरकारी कामकागों के लिए जरूरी हो गए हैं। ऐसे में अगर आपके इन दोनों दस्तावेजों में नाम और डेट बर्थ में गलती जैसी त्रुटि हो गई है, तो आपको दिक्कत हो सकती है। PAN Card Update Online तो आपको बता दें इसमें सुधार करने के लिए आपको दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। एक आसान टिप्स से आप घर बैठे ही अपना पैन कार्ड अपडेट कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे टिप्स।

Advertisment

घर बैठे हो जाएगा काम —
आपको बता दें आपको अपने पैन कार्ड यानि परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) में करेक्शन करने या अपडेट करने के लिए सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। इसे आप घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं। अगर आपको अपने पैन कार्ड में नाम, साइन, फोटो, जन्मतिथि, पता, लिंग और संपर्क आदि बदलना है तो यह खबर आप के काम की है। हम आपको पैन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के आसान तरीकों बताने जा रहे हैं।

इन कामों में पैन कार्ड है जरूरी —
पैन कार्ड में नाम या डेट ऑफ बर्थ में गलती होने पर बैंक खाता खोलने, आईटीआर दाखिल करने, पैन आधार लिंक करने में परेशानी हो सकती है। आप आयकर रिटर्न नहीं भर सकते हैं।

ऐसे करें पैन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट —

  • पैन कार्ड को अपडेट करने के लिए सबसे पहले एनएसडीएल ई-गवर्नेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको यहां से सर्विस सेक्शन विकल्प पर जाना है।
  • इस विकल्प में पैन कार्ड वाले ऑप्शन में जाकर चेंज/करेक्शन पैन डेटा पर क्लिक करना है।
  • यहां से अब आपको ऐप्लिकेशन टाइप ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर मौजूदा पैन डेटा में चेंज/करेक्शन या रिप्रिंट पैन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ड्रॉप डाउन मीनू से पैन कार्ड टाइप को चुनना है और इसके बाद कुछ जरूरी डिटेल दर्ज करनी हैं।
  • आपको इसमें नाम, जन्म-तिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करना है। इसके बाद फॉर्म के साथ कैप्चा ड़ालें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर्ड हो जाएगी और आपको आपकी ईमेल आईडी पर एक टोकन नंबर और एक लिंक प्राप्त होगा।
  • यहां क्लिक करने से आप सीधे पैन अपडेट वाले पेज पर आ जाएंगे। जहां मांगी जानकारी भर कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट के लिए आपको डिमांड ड्राफ्ट, नेट बैंकिंग और क्रेडिट/डेबिट कार्ड जैसे विकल्प मिलते हैं अपनी सुविधा के अनुसार आप किसी भी मैथड से पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट कंफर्म होने पर आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी।
  • इस एक्नॉलेजमेंट स्लिप को प्रिंट करवा लें और मांगी गई जानकारी जैसे फोटो और साइन आदि करके एनएसडीएल ई-गवर्नेंस के दिए गए पते पर भेज दें।
  • इसके बाद संबंधित विभाग आपके कागजात का वेरिफिकेशन करेगा और वेरिफिकेशन के बाद आपकी जानकारी अपडेट हो जाएगी।
Advertisment

pan card Pan card update how to update address in pan card online lic pan card update pan card address update online pan card gender update pan card name update pan card online update pan card signature update pan card update aadhar card pan card update app pan card update kaise kare pan card update kaise karen pan card update online pan card update online 2022 pan card update status check update address in pan card update pan card update pan card online
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें