Advertisment

PAN CARD: शादी के बाद विवाहित महिला के सभी सरकारी दस्तावेजों में पिता के स्थान पर पति का नाम दर्ज होता है, लेकिन पैन कार्ड में ऐसा नहीं होता है, क्यों?

PAN CARD: शादी के बाद विवाहित महिला के सभी सरकारी दस्तावेजों में पिता के स्थान पर पति का नाम दर्ज होता है, लेकिन पैन कार्ड में ऐसा नहीं होता है, क्यों? PAN CARD: After marriage, the name of the husband is recorded in place of the father in all the government documents of the married woman, but this is not done in the PAN card, why? nkp

author-image
Bansal Digital Desk
PAN CARD:  शादी के बाद विवाहित महिला के सभी सरकारी दस्तावेजों में पिता के स्थान पर पति का नाम दर्ज होता है, लेकिन पैन कार्ड में ऐसा नहीं होता है, क्यों?

PAN CARD: ऐसा माना जाता है कि भारत में शादी के बाद लड़की की पहचान बदल जाती है। सभी सरकारी दस्तावेजों से लेकर पहचान पत्र तक में पिता की जगह पिता का नाम दर्ज हो जाता है। लेकिन क्या आपने पैन कार्ड PAN CARD को गौर से देखा है। यही एक सरकारी दस्तावेज है जिसमें शादी के बाद भी पति का नाम दर्ज नहीं होता, बल्कि इसमें पिता का नाम होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि पैन कार्ड में ऐसा क्यों किया जाता है?

Advertisment

पैन कार्ड क्या होता है?

पैन कार्ड में ऐसा क्यों किया जाता है, यह जानने से पहले हम यह जान लेंगे कि पैन कार्ड होता क्या है? ज्यदातर लोग इस बारे में जानते होंगे, लेकिन फिर भी हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे देते हैं। दरअसल, पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number (PAN) है। यह अकाउंट नंबर भारत में निवास करने वाले नागरिकों की आर्थिक गतिविधियों के लिए दिया जाता है।

कहां पड़ती है पैन कार्ड की जरूरत?

वेतन या किसी तरह का भुगतान आदि से लेकर टैक्स चुकाने तक इसकी जरूरत होती है। पैन कार्ड और पैन नंबर दोनों भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इसमें खाता धारक का नाम, उसके पिता का नाम, जन्म की तारीख फोटो और हस्ताक्षर दर्ज किए जाते हैं। गौर करने वाली बात है कि दूसरे डाक्यूमेंट में जहां शादी के बाद विवाहित महिला के सभी एड्रेस में पिता के नाम की जगह पति का नाम दर्ज हो जाता है। वहीं पैन कार्ड में बस पिता का नाम ही दर्ज होता है।

पैन एक स्थाई नंबर होता है

ऐसे में अब सवाल खड़ा होता कि क्या विवाहित महिला के मामले में आयकर विभाग पति या परिवार के लोगों को मान्यता नहीं देता? अगर देता है तो फिर ऐसा क्यों किया जाता है। इसका जवाब बहुत ही सरल है। मैंने आपको पहले ही बताया कि PAN का मतलब है परमानेंट अकाउंट नंबर। यानी ये नंबर जीवन भर के लिए दिया जाता है। वहीं पति और पत्नी का रिश्ता अस्थाई भी हो सकता है। उदाहरण के लिए, यदि किसी व्यक्ति की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है और उसकी पत्नी इसके बाद पुनर्विवाह करती है, तो इस स्थिति में उसके पति का नाम बदल जाएगा।

Advertisment

पिता से रिश्ता नहीं बदलता

इतना ही नहीं अगर कोई महिला अपने पति से तलाक लेकर दूसरी शादी करती है तो इस स्थिति में भी उसके पति का नाम बदल जाएगा। लेकिन ऐसी किसी भी स्थिति में महिला के पिता का नाम नहीं बदलता है।यही कारण है कि आयकर विभाग हमेशा पैन कार्ड में पिता के नाम को मंजूरी देता है। अगर पिता की मृत्यु भी हो जाती है तो उनका रिश्ता नहीं बदलता है।

मां के नाम को भी जोड़ सकते हैं

हालांकि आयकर विभाग ने एक और फैसला किया है। जिसके तहत पैन कार्ड में पिता के अलावा मां के नाम को भी जोड़ा जा सकता है। पहले जहां पिता के नाम को ही अनिवार्य किया गया था वहीं अब विवाहिता अपनी मां के नाम को भी पैन कार्ड में जुड़वा सकती है। आप माता और पिता में से किसी एक के नाम को चुन सकते हैं। दोनों को चुनने की इजाजत अभी नहीं है।

pan card NSDL PAN card apply Pan Card form Pan Card income tax Pan Card number Aadhaar PAN Linking duplicate pan card pan card application pan card apply pan card apply online pan card lost pan number csc pan card csc pan uti csc uti pan card e filing pan card e filing pan card apply e pan apply e pan card e pan card apply e pan card online epan epan card epancard form 49a income tax department pan card income tax pan income tax pan card apply instant e pan instant pan card instant pan card apply instant pan through aadhaar linking pan with aadhar minor pan card my pan card new pan card new pan card application new pan card apply new pan card form nsdl e pan nsdl pan nsdl pan application nsdl pan apply nsdl pan apply online nsdl pan card nsdl pan card application nsdl pan card apply online nsdl pan card online nsdl pan online nsdl pan reprint nsdl portal nsdl reprint nsdl reprint pan card nsdl tin nsdl website online nsdl online pan online pan application online pan application nsdl online services nsdl pan 49a pan application pan application form pan apply pan apply online pan card 49a pan card aadhaar card linking pan card application form pan card details pan card form 49a pan card full form pan card official website pan card online pan card online application pan card online form pan card registration pan card reprint pan card reprint nsdl pan card tracking pan card verification pan details pan form pan form 49a pan no pan reprint pan reprint nsdl pan verification pan verification online pancard permanent account number reprint pan card nsdl the pan card uti csc pan uti pan card uti pan card reprint uti pan csc uti pan reprint uti reprint pan card utipan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें