Advertisment

PAN Aadhaar Linking: सरकार का बड़ा ऐलान, फिर बढ़ी पैन से आधार को लिंक करने की तारीख

PAN Aadhaar Linking: सरकार का बड़ा ऐलान, फिर बढ़ी पैन से आधार को लिंक करने की तारीख PAN Aadhaar Linking: Government's big announcement, then the date for linking Aadhaar with PAN extended sm

author-image
Bansal News
PAN Aadhaar Linking: सरकार का बड़ा ऐलान, फिर बढ़ी पैन से आधार को लिंक करने की तारीख

नई दिल्ली।  सरकार ने स्थायी खाता संख्या (PAN) को आधार से जोड़ने की समयसीमा तीन महीने बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर दी है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। इससे करदाताओं को इस प्रक्रिया के लिए कुछ और समय मिल सकेगा। पहले इसकी समयसीमा 31 मार्च थी। बयान में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति संबंधित प्राधिकरण को आधार-पैन को जोड़ने के लिए अपनी आधार संख्या की जानकारी दे सकेगा।

Advertisment

आयकर अधिनियम, 1961 के तहत किसी भी व्यक्ति जिसे एक जुलाई, 2017 तक पैन आवंटित किया गया है और वह आधार नंबर पाने का पात्र है, उसे संबंधित प्राधिकरण को तय शुल्क के भुगतान के साथ 31 मार्च, 2023 तक अपने आधार नंबर की जानकारी देने की जरूरत होगी। ऐसा करने पर विफल होने पर एक अप्रैल, 2023 से उनपर जुर्माना लग सकता है। अब पैन को आधार से जोड़ने की समयसीमा को बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर दिया गया है। एक जुलाई, 2023 से ऐसे करदाता जो अपने आधार की जानकारी देने में विफल रहे हैं उनका पैन निष्क्रिय हो जाएगा। अभी तक 51 करोड़ पैन को आधार से जोड़ा जा चुका है।

ऐसे करें पैन को आधार से लिंक ​( How to link Pan-Aadhaar )—

PAN-Aadhaar लिंक करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं। यानि इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर विजिट करें।

साइट पेज पर बाईं तरफ आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें ‘लिंक आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

Advertisment

इसमें अपना पैन, आधार नंबर और नाम एंटर करें। ये जानकारियां देने के बाद आपको एक OTP भेजा जाएगा।

OTP को एंटर करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा।

आप अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए www.utiitsl.com/ या www.egov-nsdl.co.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।

इसके बाद एक पॉप-अप मैसेज आपको दिखाई देगा, जिसके द्वारा आपको पता लग जाएगा कि आपका आधार सफलतापूर्वक पैन से लिंक हो गया है।

Advertisment

ध्यान रखें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) आपकी डीटेल्स को क्रॉसचेक करता है कि आपके आधार और पैन की जानकारी वैलिड है कि नहीं।

आधार कार्ड pan card पैन कार्ड aadhaar card PAN-Aadhaar Linking aadhaar pan card link last date and time aadhaar pan link last date 2023 pan card aadhaar card link last date 2023 pan card aadhaar link status check online pancard aadhaar link last date without fine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें