/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/manya-thumbnail-3-14.png)
हाइलाइट्स
नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या
पुलिस से मुखबिरी के आरोप में की हत्या
पामेड़ एरिया कमेटी ने ली हत्या की जिम्मेदारी
Sukma News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है.
नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने दोनों ग्रामीणों की हत्या की जिम्मेदारी ली है.
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. वहीं नक्सली संगठन के पामेड़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए प्रेस नोट भी जारी किया है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240223-WA0006.jpg)
घर से दूर ले जाकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक जिन दो ग्रामीणों की नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुल्लेड़ गांव के निवासी सोढ़ी हूंगा और माड़वी नंदा की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या की है.
नक्सलियों ने इन दोनों ग्रामीणों का घर से अपहरण कर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की है.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1760878836051325023?s=20
शव के पास छोड़ा पर्चा
वारदात की खबर लगते ही चिंतागुफा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव बरामद किए. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसके अलावा मौके से पुलिस ने नक्सली पर्चा बरामद किया है.
इस पर्चे में नक्सली संगठन पामेड़ एरिया कमेटी ने दोनों ग्रामीणों पर मुखबिरी करने का आरोप लगाए हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें