Advertisment

Palwal News Local Train: दिल्ली में प्रगति मैदान के पास पटरी से उतरी ट्रेन, कोई हताहत नहीं

पलवल से नयी दिल्ली आ रही एक लोकल ईएमयू ट्रेन दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल प्रगति मैदान के पास रविवार सुबह पटरी से उतर गई।

author-image
Bansal news
Palwal News Local Train: दिल्ली में प्रगति मैदान के पास पटरी से उतरी ट्रेन, कोई हताहत नहीं

Palwal News Local Train: नयी दिल्ली| पलवल से नयी दिल्ली आ रही एक लोकल ईएमयू ट्रेन दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल प्रगति मैदान के पास रविवार सुबह पटरी से उतर गई। हादसा प्रगति मैदान के पास हुआ. जहां हादसा हुआ, उसके पास ही जी20 का कार्यक्रम होना है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन पलवल से नई दिल्ली के लिए चली थी।

ट्रेन प्रगति मैदान के नजदीक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन में सवारी थीं। इस घटना को लेकर रेलवे के डीसीपी ने कहा कि दिल्ली के भैरो मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया है।

Advertisment

घटना सुबह के 9.47 बजे की है

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पलवल-नयी दिल्ली ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन का पांचवां डिब्बा सुबह 9.47 बजे पटरी से उतर गया। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी के मुताबिक, 'ट्रेन में ज्यादा भीड़ नहीं थी। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।'

उन्होंने बताया कि ट्रेन डाउन मेन लाइन पर निजामुद्दीन और तिलक ब्रिज के बीच पटरी से उतर गई। रेलवे कर्मी मरम्मत के लिए पहुंच गए हैं।' उत्तर रेलवे ने 300 से अधिक रेलगाड़ियों की सूची जारी की है, जिनकी सेवाएं 9-10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के कारण प्रभावित रहेंगी।

207 ट्रेन कर दी गई हैं रद्द

इसने कहा कि 207 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि 15 के टर्मिनल और छह के मार्ग बदले गए हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए जम्मू तवी-नयी दिल्ली राजधानी, तेजस राजधानी हजरत निजामुद्दीन और वाराणसी-नयी दिल्ली तेजस राजधानी सहित 70 रेलगाड़ियों के लिए ठहराव के अतिरिक्त स्टेशनों की व्यवस्था की गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

One Nation, One Election: ‘एक देश, एक चुनाव’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात

Ratlam News: रतलाम में लड़की को बचाने के प्रयास में पिता और चाचा की डूबने से मृत्यु

Krishna Janmashtami: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्‍मोत्‍सव के लिए व्यापक तैयारियां, सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम

Advertisment

How To Control Anger: गुस्से पर कैसे काबू पाएं, आईए जानें शांत रहने के लिए कुछ टिप्स

Aaj Ka Mudda: कांग्रेस में नेताओं की ‘घर वापसी’, ‘नाथ’ की मौजूदगी में थामा ‘हाथ’

Train Accident Pragati Maidan, G20 Summit, Delhi, Indian Railway, Palwal-New Delhi Train

Advertisment
delhi indian railway G20 summit Palwal-New Delhi Train Train Accident Pragati Maidan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें