भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने वन और कृषि विभागों से ग्रामीण क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत की घटनाओं को कम करने के लिए प्रभावी शमन उपाय के रूप में बड़े पैमाने पर ताड़ के पेड़ लगाने को कहा है।
इस संबंध में निर्णय विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) सत्यब्रत साहू द्वारा बुलाई गई एक अंतर-विभागीय बैठक में लिया गया।
बड़े पैमाने पर ताड़ के पेड़ लगाएं
एसआरसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत आपदा रोधी परियोजनाएं शुरू करने के लिए एसआरसी द्वारा अंतर-विभागीय बैठक आयोजित की गई। वन विभाग और कृषि विभाग ने आरक्षित वन क्षेत्र तथा अन्य संवेदनशील जिलों में आकाशीय बिजली से होने वाली क्षति को कम करने के उपायों के रूप में बड़े पैमाने पर ताड़ के पेड़ लगाने को कहा है।’’
बिजली गिरने से 281 लोगों की मृत्यु
Inter-departmental meeting held by SRC for undertaking disaster resilient projects under Disaster Mitigation Fund. @ForestDeptt & @krushibibhag asked to take up massive Palm tree plantation in reserve forest area and other vulnerable districts as a #Lightning mitigation measures. pic.twitter.com/2IfAVr6MYx
— SRC, Govt of Odisha (@SRC_Odisha) September 8, 2023
विशेष राहत आयुक्त का निर्णय कृषि क्षेत्रों में काम करते समय बिजली गिरने के कारण कई लोगों, ज्यादातर किसानों के जान गंवाने के मद्देनजर आया है।
2021-22 में बिजली गिरने से 281 लोगों की मौत हुई थी। इनमें से ज्यादातर घटनाएं ग्रामीण इलाकों में हुईं।
हो रही ताड़ के पेड़ों की कटाई
एसआरसी ने कहा कि पर्यावरणविदों और मौसम विशेषज्ञों की राय है कि आकाशीय बिजली से सुरक्षा प्रदान करने वाले ताड़ के पेड़ों की बड़े पैमाने पर कटाई की जा रही है।
बैठक में संकल्प लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ताड़ के पेड़ लगाए जाने चाहिए।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि ताड़ के पेड़, जो नारियल के पेड़ों से ऊंचे होते हैं, अकसर आकाशीय बिजली के खिलाफ ढाल के रूप में काम करते हैं।
ये भी पढ़ें:
>> G Marimuthu Died: तमिल अभिनेता-निर्देशक मारीमुथु का निधन, शूटिंग के दौरान पड़ा दिल का दौरा
>> Pm Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘X’ पर बदली डीपी, भारत मंडपम की लगाई तस्वीर
>> India Vs Bharat: UN पहुंचा India-Bharat विवाद का मामला, जानिये- क्या बोले संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता
palm tree protects from lightning, lightning strikes, meteorological department, src govt of odisha, death due to lightning ताड़ पेड़ आकाशीय बिजली से बचाव, आकाशीय बिजली दुर्घटना, मौसम विभागएसआरसी ओडिशा सरकार, बिजली गिरने से मृत्यु