Advertisment

Lightning Protection Tips: आकाशीय बिजली की दुर्घटना से बचाता है ताड़ का पेड़: मौसम विभाग, पढ़ें पूरी खबर

Lightning Strike Protection Tips: आकाशीय बिजली की दुर्घटना से बचाता है ताड़ का पेड़: मौसम विभाग, पढ़ें पूरी खबर

author-image
Shyam Nandan
Lightning Protection Tips: आकाशीय बिजली की दुर्घटना से बचाता है ताड़ का पेड़: मौसम विभाग, पढ़ें पूरी खबर

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने वन और कृषि विभागों से ग्रामीण क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत की घटनाओं को कम करने के लिए प्रभावी शमन उपाय के रूप में बड़े पैमाने पर ताड़ के पेड़ लगाने को कहा है।

Advertisment

इस संबंध में निर्णय विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) सत्यब्रत साहू द्वारा बुलाई गई एक अंतर-विभागीय बैठक में लिया गया।

बड़े पैमाने पर ताड़ के पेड़ लगाएं

एसआरसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत आपदा रोधी परियोजनाएं शुरू करने के लिए एसआरसी द्वारा अंतर-विभागीय बैठक आयोजित की गई। वन विभाग और कृषि विभाग ने आरक्षित वन क्षेत्र तथा अन्य संवेदनशील जिलों में आकाशीय बिजली से होने वाली क्षति को कम करने के उपायों के रूप में बड़े पैमाने पर ताड़ के पेड़ लगाने को कहा है।’’

बिजली गिरने से 281 लोगों की मृत्यु

https://twitter.com/SRC_Odisha/status/1699986285191213149

विशेष राहत आयुक्त का निर्णय कृषि क्षेत्रों में काम करते समय बिजली गिरने के कारण कई लोगों, ज्यादातर किसानों के जान गंवाने के मद्देनजर आया है।

Advertisment

2021-22 में बिजली गिरने से 281 लोगों की मौत हुई थी। इनमें से ज्यादातर घटनाएं ग्रामीण इलाकों में हुईं।

हो रही ताड़ के पेड़ों की कटाई

एसआरसी ने कहा कि पर्यावरणविदों और मौसम विशेषज्ञों की राय है कि आकाशीय बिजली से सुरक्षा प्रदान करने वाले ताड़ के पेड़ों की बड़े पैमाने पर कटाई की जा रही है।

बैठक में संकल्प लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ताड़ के पेड़ लगाए जाने चाहिए।

Advertisment

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि ताड़ के पेड़, जो नारियल के पेड़ों से ऊंचे होते हैं, अकसर आकाशीय बिजली के खिलाफ ढाल के रूप में काम करते हैं।

ये भी पढ़ें:

>> G Marimuthu Died: तमिल अभिनेता-निर्देशक मारीमुथु का निधन, शूटिंग के दौरान पड़ा दिल का दौरा

>> Ganesh Chaturthi 2023: प्रतिमा खरीदने से पहले जान लें किस दिशा में होनी चाहिए गणेश जी की सूंड़, ऐसी मानी जाती है बेहद शुभ

Advertisment

>> Pm Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘X’ पर बदली डीपी, भारत मंडपम की लगाई तस्वीर

>> India Vs Bharat: UN पहुंचा India-Bharat विवाद का मामला, जानिये- क्या बोले संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता

>> Hindi Current Affairs MCQs: 07 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

palm tree protects from lightning, lightning strikes, meteorological department, src govt of odisha, death due to lightning ताड़ पेड़ आकाशीय बिजली से बचाव, आकाशीय बिजली दुर्घटना, मौसम विभागएसआरसी ओडिशा सरकार, बिजली गिरने से मृत्यु

news in hindi Meteorological Department lightning strikes odisha news in hindi death due to lightning ताड़ पेड़ palm tree palm tree protects from lightning src govt of odisha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें