Advertisment

Punjab News: PAK की फिर नापाक हरकत, तरन तारन के पास ड्रोन और हेरोइन का पैकेट बरामद

Punjab News: पंजाब के तरन तारन जिले में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास धान के एक खेत से एक ड्रोन और हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया।

author-image
Bansal news
Punjab News: PAK की फिर नापाक हरकत, तरन तारन के पास ड्रोन और हेरोइन का पैकेट बरामद

Punjab News: पंजाब के तरन तारन जिले में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास धान के एक खेत से एक ड्रोन और हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने तरन तारन के दलिरी गांव के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान खेत से एक क्वाडकॉप्टर (ड्रोन) और 3.213 किलोग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया।

Advertisment

2 अक्टूबर को भी मिला था ड्रोन
आपको बता दें कि इसी महीने 2 अक्टूबर को भी सीमा सुरक्षा बल को पंजाब के तरनतारन जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास से एक ड्रोन मिला था। जो चीन निर्मित ड्रोन था। कलसियां खुर्द गांव के पास से सेना के जवानों ने ड्रोन को बरामद किया था। धान के खेत से एक ड्रोन के साथ-साथ पॉलिथीन में लिपटा एक बड़ा पैकेट भी मिला था। जिससे बरामद नशीले पदार्थों का कुल वजन 2।7 किलोग्राम था।

ड्रोन से नशे की तस्करी पर राज्यपाल का भी आया बयान
पाकिस्तान की तरफ से पंजाब में ड्रोन भेजने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पाकिस्तान से लगातार ड्रोन आने की खबरें आती रहती है। जिसको लेकर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पुलिस औऱ सुरक्षा एजेंसियों के बीच मजबूत तालमेल से नशे की दवाओं की बरामदगी 50 प्रतिशत बढ़ी गई है।

ड्रोन के जरिए की जाने वाली तस्करी एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए सीमा पर एक एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने की तैयारी की जा रही है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीमा के पास पंजाब के 15 किलोमीटर के दायरे में बनाई गई ग्रामीण सुरक्षा कमेटियों अच्छा कार्य कर रही है। जिसको देखते हुए मुख्य सचिव पंजाब को पूरे राज्य में ऐसी सुरक्षा समितियां गठित करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढे़:

Rafale-M Jets For India: समंदर में बढ़ेगी ताकत, भारत नौसेना के लिए फ्रांस से खरीदेगा 26 राफेल एयरक्राफ्ट

Rajasthan News: IAS मेघराज सिंह रत्नू पर गिरी गाज, जयपुर समेत कई ठिकानों पर हुई छापेमारी

Advertisment

Chanakya Niti: परेशानी में डाल सकते हैं ऐसे लोग, हमेशा रहें इनसे दूर

Schools Closed: शनिवार को बंद रहेंगे 35 जिलों के स्कूल, जानें क्या है वजह

MP News: मां तुलजा-चामुंडा की दान पेटियां खुली, USA डॉलर समेत निकल रही ये चीजें, 125 कर्मचारी कर रहे गिनती

BSF Tarn Taran Punjab Punjab news drone Border Security Force heroin punjab police international border Daliri Heroin Packet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें