Advertisment

पाकिस्तान के गृह मंत्री का बड़ा बयान, 'या तो इमरान खान मारे जाएंगे या हम'

पाकिस्तान के गृह मंत्री का बड़ा बयान, 'या तो इमरान खान मारे जाएंगे या हम' Pakistan's Home Minister's big statement, 'Either Imran Khan will be killed or we' sm

author-image
Bansal News
पाकिस्तान के गृह मंत्री का बड़ा बयान, 'या तो इमरान खान मारे जाएंगे या हम'

लाहौर। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) का ‘दुश्मन’ करार देते हुए कहा है कि ‘‘वह   देश की राजनीति को ऐसे मोड़ पर ले आए हैं जहां या तो उनकी हत्या होगी या हमारी’’। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेहद करीबी पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी से राजनीतिक हलकों, विशेष रूप से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) में आक्रोश पैदा हो गया है।

Advertisment

या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे

खान पर पिछले साल नवंबर में पंजाब के वजीराबाद में एक रैली के दौरान हमला हुआ था और उन्हें गोली लगी थी लेकिन वह इस हमले में जीवित बच गए थे। खान ने अपने ऊपर इस हमले के लिए राणा सनाउल्लाह को जिम्मेदार ठहराया था। सत्तर वर्षीय खान ने हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए दिए एक आवेदन में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और खुफिया सेवा आईएसआई (Inter Service Intelligence) के एक वरिष्ठ अधिकारी के नाम का भी उल्लेख किया था। कुछ निजी टीवी चैनल को रविवार को दिए साक्षात्कार में सनाउल्लाह ने कहा, ‘‘या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे।

खान अब हमारा दुश्मन है -

वह अब देश की राजनीति को उस मुकाम पर ले गए हैं जहां दोनों में से एक ही रह सकता है- पीटीआई या पीएमएलएन। पीएमएलएन का पूरा अस्तित्व खतरे में है और हम उनसे हिसाब बराबर करने के लिए उनके खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं। खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया है। खान अब हमारा दुश्मन है और उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह की टिप्पणी से पाकिस्तान में अराजकता फैल सकती है, इस पर मंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में पहले से ही अराजकता कायम है।’’

Pakistan imran khan pti Pakistan former PM Imran Khan Pakistan Interior Minister Rana Sanaullah PML-N Rana Sanaullah threats
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें