Pakistan: पाकिस्तान पुरूष हॉकी टीम के कोच सिगफ्रीड ऐकमैन ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसके पीछे की वजह पिछले 1 साल से सैलरी न मिलना बताया है। अपना इस्तीफा देते हुए पाकिस्तान के हॉकी टीम के डच कोच ऐकमैन ने कहा कि उन्हें पिछले एक साल से वेतन का भुगतान नहीं किया गया था, जिससे टीम के साथ उनके लिए काम करना असंभव हो गया था।
यह भी पढ़ें… Most Expensive Mango: दुनिया का सबसे महंगा आम, एक किलो की कीमत में आप खरीद लेंगे पांच तोला सोना
बता दें कि दिसंबर, 2021 में ही डेनमार्क के सिगफ्रीड ऐकमैन को पाकिस्तान पुरूष हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। वह साल 2026 तक इस पद पर बने रहने वाले थे, लेकिन मई 2023 में ही उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि ऐकमैन की सैलरी में हुई देरी के पीछे की वजह पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड (PSB) और पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) के बीच सब ठीक नहीं होना है।
आगे बढ़ने का समय
अपने पद से इस्तीफा देते हुए सिगफ्रीड ऐकमैन ने कहा, ‘वादे तो बहुत किए, लेकिन पूरे नहीं किए। मैं अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहता था, लेकिन यह मेरे लिए आगे बढ़ने का समय है।
बता दें कि पाकिस्तान से पहले वह जापान पुरूष हॉकी टीम के मुख्य कोच का पदभार संभाल रहे थे। उनकी कोचिंग में जापान ने साल 2018 में एशियाई खेलों का खिताब जीतकर दुनिया को चौंका दिया था।