पाकिस्तान के पॉपुलर रैपर और सिंगर तल्हा अंजुम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। नेपाल में हुए एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने भारतीय तिरंगा लहराया, जिसके कारण पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर भारी विवाद खड़ा हो गया। तल्हा अंजुम हाल ही में नेपाल में परफॉर्म कर रहे थे, जहां एक फैन ने भीड़ में से उन्हें भारतीय तिरंगा फेंककर दिया। उन्होंने सम्मानपूर्वक तिरंगे को उठाया, गले में लपेटा और पूरे समय मंच पर परफॉर्म करते रहे। गाना खत्म होने के बाद भी तल्हा तिरंगा थामे दिखे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए। विवाद बढ़ने के बाद तल्हा अंजुम ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि उनके दिल में किसी के लिए नफरत नहीं है और उनकी कला की कोई सरहद नहीं होती। यदि भारतीय तिरंगा उठाने से विवाद होता है तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वे भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें