Advertisment

CRICKET: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ, जानिए क्या कहा

CRICKET: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ, जानिए क्या कहा CRICKET: Pakistani player praised Suryakumar Yadav, know what he said

author-image
Bansal news
CRICKET: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ, जानिए क्या कहा

CRICKET: भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की इनदिनों जमकर तारीफ हो रही है और वो भी क्यूं न। जब से इस बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है तब से ही अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहा है। एक ऐसा समय था जब टीम इंडिया को नंबर-4 के खिलाड़ी के रूप में कोई दमदार खिलाड़ी नहीं मिल रहा था तो वहीं सूर्या के आने के बाद से नंबर-4 को लेकर सवाल उठने बंद हो गए। हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी और फाइनल टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में तूफानी 69 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस पारी के बाद सूर्यकुमार यादव की दुनिया भर में तारीफ हुई और इसी कड़ी में अब पाकिस्तान टीम के दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव को महान बल्लेबाज बताया है।

Advertisment

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की तारीफ

बता दें कि सूर्यकुमार यादव के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी और फाइनल टी-20 में शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि 'मैं यह काफी समय से कह रहा हूं कि वह एक महान बल्लेबाज है। वह एक 360 प्लेयर है जो मैदान के किसी भी तरह शॉट खेल सकता है।'

उन्होंने आगे कहा, 'वह तीसरे T20 में शानदार लय में था, वह अलग तरीके से खेलता है और निश्चित ही वह भविष्य में एक महान बल्लेबाज बनेगा। जिस तरीके से वह बल्लेबाजी करता है उसे देखकर लोग बाकी बल्लेबाजों को भूल जाते हैं। यह सच है कि कोहली ने रन बनाए हैं और बाबर आजम भी रन बनाने में नाम कमा रहे हैं लेकिन सूर्यकुमार यादव सभी को पीछे छोड़ देंगे।'

सूर्यकुमार यादव का टी-20 इंटरनेशनल करियर

बता दें कि डीविलियर्स के बाद मिस्टर 360 से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने कुल खेलें 31 टी-20 मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतक के बदौलत कुल 926 रन बनाए हैं। इस समय सूर्या आईसीसी T20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज है।

Advertisment
Team india t20 cricket Danish kaneria Suryakumar Yadav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें