Advertisment

Ratlam Balloon Case: बिस्किट के पैकेटों के साथ मुफ्त में मिले गुब्बारे, फुलाते ही निकला पाकिस्तान का झंडा, मचा हड़कंप

Ratlam Balloon Case: बिस्किट के पैकेटों के साथ मुफ्त में मिले गुब्बारे, फुलाते ही निकला पाकिस्तान का झंडा, मचा हड़कंप

author-image
Ujjwal Jain
Ratlam Balloon Case: बिस्किट के पैकेटों के साथ मुफ्त में मिले गुब्बारे, फुलाते ही निकला पाकिस्तान का झंडा, मचा हड़कंप

हाइलाइट्स

  • बिस्किट पैकेट से निकला पाकिस्तानी झंडे वाला गुब्बारा
  • आलोट का थोक व्यापारी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
  • पुलिस गुब्बारों की आपूर्ति श्रृंखला खंगाल रही है
Advertisment

Alot Balloon Case: मध्य प्रदेश के आलोट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बिस्किट पैकेट के साथ पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे मिलने से हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस अब पूरे नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच में जुटी है।

बच्ची ने किया खुलासा

उन्हेल कस्बे की एक बालिका ने जब घर पर बिस्किट पैकेट खोला और गुब्बारा फुलाया, तो उस पर पाकिस्तानी झंडा और उर्दू में "जश्न-ए-आजादी" लिखा दिखाई दिया। यह देखते ही परिवार ने दुकानदार से शिकायत की। खबर फैलते ही इलाके में आक्रोश बढ़ गया और लोगों ने दुकान पर हंगामा किया।

publive-image

व्यापारी को किया गिरफ्तारी

राजस्थान पुलिस ने आलोट निवासी थोक किराना व्यापारी दिलीप कामरिया को गिरफ्तार किया है। कामरिया छोटे दुकानदारों को माल सप्लाई करता हैं। मामला तब खुला जब झालावाड़ जिले के नागेश्वर इलाके में एक दुकान से बिस्किट पैकेट जब्त किए गए। इन पैकेट्स पर बच्चों को लुभाने के लिए गुब्बारे चिपकाए गए थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:MP News : नवरात्रि पर बहनों के लिए बड़ा तोहफा, हर महीने मिलेगा 1500 रुपये

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

नागेश्वर थाना इंचार्ज गोरधन लाल हेड ने बताया कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई होगी। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि यह मामला मूल रूप से झालावाड़ का है और वहां की पुलिस ही मुख्य जांच कर रही है।

व्यापारी संगठन का पक्ष

आलोट व्यापारी संगठन के अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने इस घटना को "मानवीय भूल" बताया। उनका कहना है कि दिलीप कामरिया ने इंदौर से माल मंगवाया था, जिसमें करीब 20 पैकेट गुब्बारे शामिल थे। उन्होंने आशंका जताई कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है और सप्लाई चैन में गड़बड़ी हुई है।

Advertisment

सवाल जिनका जवाब जरूरी

  • आखिर ये गुब्बारे कहां से आए?
  • क्या बिस्किट कंपनियों की ओर से यह पैकिंग की गई थी?
  • या फिर यह किसी सुनियोजित प्रयास का हिस्सा है?

पुलिस अब गुब्बारों के स्रोत और प्रिंटिंग कंपनी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:RSS Centenary Celebrations: RSS शताब्दी पर सिक्का, डाक टिकट जारी, PM बोले- भारतीय मुद्रा पर पहली बार भारत माता का फोटो

Rajasthan Police Pakistani Flag Balloon Alot Trader Arrested Biscuit Packet Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें