Advertisment

Viral Video: पाकिस्तानी फैमिली ने निकाला बच्चों को कार में बिठाने का धांसू जुगाड़! वीडियो देख, उड़ जायेंगे होश

इस वीडियो को देख हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि बच्चों को कार में बैठने के लिए अजीबोग़रीब तरीका अपनाया गया है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिये.

author-image
Lokesh Rajput
Viral Video: पाकिस्तानी फैमिली ने निकाला बच्चों को कार में बिठाने का धांसू जुगाड़! वीडियो देख, उड़ जायेंगे होश

Viral Video 2023: कई बार फैमिली बड़ी होने के कारण चार पहिया गाड़ी भी छोटी पड़ जाती है. ऐसे में परिवार के लोग बच्चों को कार की डिक्की या फिर सनरूफ़ खोलकर ऊपर खड़ा कर देते हैं. कुछ तो बड़ी कार ना लेना पड़े, इसके लिए छोटी कार को मोडिफाइड भी करवा लेते हैं.

Advertisment

इसी से जुड़े हुए कई फनी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक नया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि बच्चों को कार में बैठने के लिए अजीबोग़रीब तरीका अपनाया गया है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिये.

देंखे वायरल वीडियो:

https://www.instagram.com/reel/CrkchVDNopG/?utm_source=ig_web_copy_link

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर _ _ नामक अकाउंट पर पोस्ट किया गया हैं. इस वीडियो के जरिये आप देख सकते है कि बच्चों को कार में बिठाने के लिए पकिस्तानी परिवार ने अपनी कार को ऐसे मोडिफाइड कर दिया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा.

Advertisment

अब इस अनोखी जुगाड़ की तारीफ हर कोई कर रहा हैं. वहीं कुछ लोग इस जुगाड़ पर अलग-अलग तरह की रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर कई गाड़ियां दौड़ रही हैं. उस दौरान आगे एक कार जाती हुई दिखाई दे रही है.

जुगाड़ का ये वीडियो हुआ वायरल

इस फाइव सीटर कार की डिग्गी को ऐसे मोडिफाइड कर दिया कि उसमें तीन बच्चे बैठे नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बच्चों का मुंह कार के डायरेक्शन में न होकर पीछे की तरफ ही है. ताकि वह बाहर का नजारा भी देख सके, इसके लिए बकायदा जाली लगाई गई है. अब ये कार सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं.

खबरों के मुताबिक, ये वीडियो कराची में कैप्चर किया गया है. इस कार को देख सड़क पर चलने वाले लोग भी स्तब्ध रह गए. क्योंकि ऐसा लग रहा है कि तीन बच्चे एक पिंजरे जैसे कंटेनर के अंदर ठूंस दिए गए हैं. जिसे कार के पिछले बम्पर से जोड़ा गया है. अब इस वीडियो ने यूजर्स को भी हैरान करके रख दिया हैं.

Advertisment

इस वीडियो पर कमेंट के जरिये यूजर्स ने भी कई तरह की रिएक्शन दी हैं. एक यूजर ने लिखा, चमत्कारी लोग हैं, चमत्कार ही करते हैं, वह भी पाकिस्तान के जो अविष्कार करने में सबसे आगे हैं, बच्चे को ही पिंजरे में कैद करके रखा. इस तरह की ओर भी कई कमेंट सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें:

Viral Story: दूल्हा बनने से पहले ट्रेन के अंदर दोस्तों को दी प्री-वेडिंग पार्टी, खिलाएं कई शानदार व्यंजन

Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी

Advertisment
Viral Video Viral Video 2023 Viral 2023 Viral Car Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें