Viral Video 2023: कई बार फैमिली बड़ी होने के कारण चार पहिया गाड़ी भी छोटी पड़ जाती है. ऐसे में परिवार के लोग बच्चों को कार की डिक्की या फिर सनरूफ़ खोलकर ऊपर खड़ा कर देते हैं. कुछ तो बड़ी कार ना लेना पड़े, इसके लिए छोटी कार को मोडिफाइड भी करवा लेते हैं.
इसी से जुड़े हुए कई फनी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक नया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि बच्चों को कार में बैठने के लिए अजीबोग़रीब तरीका अपनाया गया है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिये.
देंखे वायरल वीडियो:
https://www.instagram.com/reel/CrkchVDNopG/?utm_source=ig_web_copy_link
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर _ _ नामक अकाउंट पर पोस्ट किया गया हैं. इस वीडियो के जरिये आप देख सकते है कि बच्चों को कार में बिठाने के लिए पकिस्तानी परिवार ने अपनी कार को ऐसे मोडिफाइड कर दिया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा.
अब इस अनोखी जुगाड़ की तारीफ हर कोई कर रहा हैं. वहीं कुछ लोग इस जुगाड़ पर अलग-अलग तरह की रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर कई गाड़ियां दौड़ रही हैं. उस दौरान आगे एक कार जाती हुई दिखाई दे रही है.
जुगाड़ का ये वीडियो हुआ वायरल
इस फाइव सीटर कार की डिग्गी को ऐसे मोडिफाइड कर दिया कि उसमें तीन बच्चे बैठे नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बच्चों का मुंह कार के डायरेक्शन में न होकर पीछे की तरफ ही है. ताकि वह बाहर का नजारा भी देख सके, इसके लिए बकायदा जाली लगाई गई है. अब ये कार सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं.
खबरों के मुताबिक, ये वीडियो कराची में कैप्चर किया गया है. इस कार को देख सड़क पर चलने वाले लोग भी स्तब्ध रह गए. क्योंकि ऐसा लग रहा है कि तीन बच्चे एक पिंजरे जैसे कंटेनर के अंदर ठूंस दिए गए हैं. जिसे कार के पिछले बम्पर से जोड़ा गया है. अब इस वीडियो ने यूजर्स को भी हैरान करके रख दिया हैं.
इस वीडियो पर कमेंट के जरिये यूजर्स ने भी कई तरह की रिएक्शन दी हैं. एक यूजर ने लिखा, चमत्कारी लोग हैं, चमत्कार ही करते हैं, वह भी पाकिस्तान के जो अविष्कार करने में सबसे आगे हैं, बच्चे को ही पिंजरे में कैद करके रखा. इस तरह की ओर भी कई कमेंट सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें:
Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी