Advertisment

CAA के तहत 3 लोगों को दी भारत की नागरिकता: बांग्लादेश और पाकिस्तान से भोपाल आए लोगों को मिला सर्टिफिकेट

MP News: भोपाल में पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए 3 लोगों को भारत की नागरिकता दी गई है. इसका सर्टिफिकेट खुद सीएम मोहन यादव ने उन्हें दिया.

author-image
Rohit Sahu
CAA के तहत 3 लोगों को दी भारत की नागरिकता: बांग्लादेश और पाकिस्तान से भोपाल आए लोगों को  मिला सर्टिफिकेट

MP News: CAA (Citizenship Aamendment Act) के तहत भोपाल में रह रहे 3 लोगों को नागरिकता दी गई है. इसके लिए खुद सीएम मोहन यादव ने तीनों शर्णार्थियों को नागरिकता सर्टिफिकेट बांटे. मध्य प्रदेश शासन की तरफ से तीनों आवेदकों को को भारत की नागरिकता दी गई है. इनमें से 2 पाकिस्तान से भारत आकर रह रहे थे. वहीं एक आवेदक बांग्लादेश से है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि ये मूल रूप से विदेशी नहीं, अखंड भारत के हिस्सा थे, तत्कालीन सरकार के भरोसे से वहां रह गए थे.

Advertisment

इन तीनों ने दिया था आवेदन

CAA के अंतर्गत समीर सेलवानी और संजना सेलवानी ने नागरिकता के लिए आवेदन दिया था. उनके पिता पाकिस्तान में रह रहे थे. वे लोग 2012 में भारत आए तब से यहीं रहे रहे हैं. वहीं तीसरी आवेदक राखी दास बांग्लादेश से हैं. ये भी काफी समय से भोपाल में रह रहीं हैं. इन तीनों को आज भारत की नागरिकता दी गई है.

सीएम ने दिया सर्टिफिकेट

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1806291253895782539

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तीनों को नागरिकता  सर्टिफिकेट बांटते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकता संबंधी कठिनाई का निराकरण कर, एक ऐसा रिश्ता पुनर्स्थापित करने का प्रयास किया, जो अखंड भारत की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि 1947 के पहले तत्कालीन सरकार द्वारा जो निर्णय किया गया था कि हम अपने देश में सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा और उनकी चिंता करेंगे. इस भरोसे से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी भारत के पूर्व हिस्से बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रह गए थे. काल के प्रवाह में उनको भारत में आने से मना कर दिया गया। उनपर प्रतिबंध लगा दिया गया और इन्हें विदेशी माना गया.

यह भी पढ़ें: MP News: बीजेपी विधायक प्रियंका मीणा के देवर और कृषि अधिकारी विवाद में नया मोड़, डिप्टी डायरेक्टर पर दर्ज हुई FIR

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें