Advertisment

Pak Actress Nausheen-Kangana: कंगना से मिलकर थप्पड़ मारना चाहती है ये पाक एक्ट्रेस नौशीन, जानें क्यों कहा ऐसा

अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह का करारा तंज सामने आया है। जहां पर पाक एक्ट्रेस कंगना रनौत से मिलना चाहती है।

author-image
Bansal News
Pak Actress Nausheen-Kangana: कंगना से मिलकर थप्पड़ मारना चाहती है ये पाक एक्ट्रेस नौशीन, जानें क्यों कहा ऐसा

Pak Actress Nausheen-Kangana: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने बयान से चर्चा में रहती है तो वहीं पर उनके इन बयानों पर अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह का करारा तंज सामने आया है। जहां पर पाक एक्ट्रेस कंगना रनौत से मिलना चाहती है। अच्छी मुलाकात के लिए नहीं वे उसे थप्पड़ मारना चाहती है।

Advertisment

जानिए नौशीन ने क्या कहा

यहां पर एक्ट्रेस कंगना रनौत को हाथों हाथ लेते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह ने कहा- 'जिस तरह से वह मेरे देश के बारे में बकवास कहती हैं, जिस तरह से वह पाकिस्तानी सेना के बारे में कहती हैं, मैं उनके साहस को सलाम करती हूं। शायद वह भूल जाती हैं कि वह किसी दूसरे देश के बारे में बात कर रही हैं। उन्हें अपने देश पर ध्यान देना चाहिए। उनकों अपनी एक्टिंग स्किल पर ध्यान देने की जरूरत है।

ये बात नौशीन ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैट शो ‘हद कर दी विद मोमिन साकिब’ में बतौर गेस्ट पहुंचकर की है।

कंगना को बताया खूबसूरत

यहां पर आगे एक्ट्रेस नौशीन ने कहा कि, ‘कंगना एक शानदार और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, लेकिन जब दूसरे लोगों और देश का सम्मान करने की बात, तो वो इसमें बहुत बुरी हैं।’ 'कंगना भला कैसे जानती है कि पाकिस्तान में लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है? वो पाकिस्तानी सेना के बारे में इतना कुछ कैसे जानती हैं? हमें खुद पता नहीं होता है।

Advertisment

इन फिल्मों में नजर आएगी कंगना

आपको बताते चलें,  बॉलीवुज की फिल्म हो या फिर कोई एक्टर एक्ट्रेस, इन्हे लेकर अक्सर कंगना रनौत के बयान चर्चा में आते रहते है। बरहाल  फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही चंद्रमुखी 2 में नजर आएंगी, जो अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही इमरजेंसी और तेजस में भी दिखेगी।

ये भी पढ़ें

नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप ट्रैनिंग के लिए भारतीय नेट गेंदबाजों की तलाश में

अगर आप रातभर बालों में तेल लगाकर सोते हैं तो जान लें नुकसान, चेहरे पर निकल सकते हैं पिंपल्स

Advertisment

Ganesh Chaturthi 2023: प्रतिमा खरीदने से पहले जान लें किस दिशा में होनी चाहिए गणेश जी की सूंड़, ऐसी मानी जाती है बेहद शुभ

बस 10 मिनट तक करें ये एक्सरसाइज.. फिर दिन भर बैठे-बैठे करते रहें ऑफिस का काम, नहीं निकलेगा आपका पेट

G Marimuthu Died: तमिल अभिनेता-निर्देशक मारीमुथु का निधन, शूटिंग के दौरान पड़ा दिल का दौरा

Advertisment
Indian Film Industry Acttress Kangana Ranaut Pakishtan Actress Nausheen Pakistan Army
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें