Advertisment

Pakistan: इमरान खान का बड़ा ऐलान, कहा- हमारी पार्टी सभी असेंबली से इस्तीफा देगी

author-image
Bansal News
Pakistan: इमरान खान का बड़ा ऐलान, कहा- हमारी पार्टी सभी असेंबली से इस्तीफा देगी

Pakistan: जहां कुछ समय पहले एक रैली के दौरान पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को गोली लग गई थी वहीं उसके बाद एक बार फिर पब्लिक के बीच  इमरान खान जनसभा करने पहुंचे। इस दौरान उनकी सुरक्षा काफी पुख्ता रखी गई थी। पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि वह अब इस निजाम (सिस्टम) का हिस्सा नहीं रहेंगे। हमारी पार्टी पीटीआई सभी असेंबली से इस्तीफा देगी।

Advertisment

हमारी पार्टी पीटीआई सभी असेंबली से इस्तीफा देगी

रावलपिंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व PM इमरान खान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने अपने ऊपर हुए हमलों के लेकर बताया कि वो लोग फिर से मुझ पर हमला करने की फिराक में हैं। वहीं उन्होंने रैली में कहा कि मौत से डरता नहीं, वो तभी आती है जब अल्लाह चाहता है। उन्होंने साफतौर कर कहा कि वह अब इस निजाम (सिस्टम) का हिस्सा नहीं रहेंगे। हमारी पार्टी पीटीआई सभी असेंबली से इस्तीफा देगी। इसके लिए हम अपने सभी मुख्यमंत्रियों और संसदीय दल संग बैठक करेंगे।

बता दें जिन असेंबली से पीटीआई के सदस्यों के इस्तीफें की बात इमरान खान कर रहे है उनमें पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान अक्यूपाइड कश्मीर (पीओके) और गिलगित-बाल्टिस्तान शामिल है जहां पीटीआई की सरकार है। इमरान खान का साफ कहना है कि वो नए सिरे से देश में चुनाव चाहते है। गौरतलब है कि उन्हें शहबाज सरकार ने सत्ता से बाहर कर दिया था। जिसके बाद से इमरान शहबाज सरकार पर लगातार हमलावर है।

वहीं बताते चलें कि 3 नवंबर को रैली के दौरान गोली लगने के बाद से ही 70 वर्षीय इमरान खान का इलाज चल रहा है। इसके बाद पहली बार वह किसी रैली को संबधित करने पहुंचे हैं। यहां रावलपिंडी में वे अपने समर्थकों के साथ पाकिस्तान की जनता से नए सिरे से आम चुनाव कराने की मांग को लेकर रैली को आगे जारी रखेंगे।

Advertisment
Pakistan पाकिस्तान imran khan इमरान खान pakistan news imran khan news पाकिस्तान न्यूज इमरान खान न्यूज़ पाकिस्तान समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें