/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pakistan-vs-uae-asia-cup-2025-match-delay-pcb-icc-talks-hindi-news-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान-यूएई मुकाबला अब 1 घंटे देर से होगा
- PCB ने पुष्टि की: पाकिस्तान टीम मैदान में उतरेगी
- ICC और PCB के बीच विवाद सुलझाने के लिए बातचीत जारी
Pakistan vs UAE: दुबई से बड़ी खबर सामने आई है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि Pakistan Cricket Team यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने से इनकार कर सकती है और टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ सकती है। लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं। PCB Officials Press Conference में बताया गया कि पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला Pakistan vs UAE Asia Cup 2025 Match तय समय से एक घंटे देर से शुरू होगा।
पहले टूर्नामेंट छोड़ने की अटकलें, अब बदला फैसला
पिछले 24 घंटे से लगातार यह खबर चर्चा में थी कि पाकिस्तान टीम मैदान पर नहीं उतरेगी। वजह थी India vs Pakistan Asia Cup 2025 Match से जुड़ा Handshake Controversy। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था, जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आपत्ति जताई थी।
PCB ने इस विवाद को इतना गंभीर बताया कि टीम के टूर्नामेंट से हटने की संभावना बढ़ गई थी। लेकिन सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में PCB Official Statement आया कि पाकिस्तान मुकाबले में उतरेगा, बस मैच की शुरुआत 1 घंटे की देरी से होगी।
PCB और ICC के बीच जारी बातचीत
PCB vs ICC विवाद अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। PCB ने आरोप लगाया था कि मैच रेफरी Andy Pycroft ने भी टॉस के दौरान पाकिस्तान कप्तान Salman Ali Agha से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।
PCB का कहना है कि यह MCC Rules Violation है और इसी वजह से बोर्ड ने ICC से शिकायत की थी। फिलहाल दोनों बोर्डों के बीच बातचीत जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि मैच से पहले कोई ठोस हल निकल सकता है।
Pakistan vs UAE Asia Cup 2025 Match – ताज़ा अपडेट
PCB ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि मैच रद्द नहीं होगा।
मुकाबला तय समय से 1 घंटा लेट शुरू होगा।
पाकिस्तान टीम मैदान में उतरेगी और UAE vs Pakistan Asia Cup 2025 मैच खेला जाएगा।
विवाद पर ICC और PCB Officials के बीच बातचीत जारी है।
Asia Cup 2025 Points Table (Group-B)
| टीम | खेले गए मैच | जीते | हारे | अंक | स्थिति |
|---|---|---|---|---|---|
| भारत | 2 | 2 | 0 | 4 | सुपर-4 में क्वालिफाई |
| यूएई | 2 | 1 | 1 | 2 | सुपर-4 की रेस में |
| पाकिस्तान | 1 | 0 | 1 | 0 | बाहर होने का खतरा |
| ओमान | 1 | 0 | 1 | 0 | बाहर होने का खतरा |
(यह टेबल मौजूदा स्थिति और अपडेटेड समीकरण दर्शाती है।)
एक नजर में
Pakistan Asia Cup 2025 Exit की चर्चा से शुरू हुआ यह विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। जहां पहले लग रहा था कि पाकिस्तान टूर्नामेंट बीच में छोड़ देगा, वहीं अब साफ है कि Pakistan vs UAE Match खेला जाएगा, बस थोड़ी देरी से। इस बीच PCB और ICC Talks जारी हैं और देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद किस दिशा में जाता है।
Ind vs Pak: बेहूदगी पर उतरा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, लाइव टीवी पर मोहम्मद यूसुफ ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को दी गाली
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/muhammad-yousuf-suryakumar-yadav.webp)
: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर हुई भिड़ंत का असर अब खेल से बाहर भी दिख रहा है। हाल ही में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह बनाई। इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कभी कप्तान बनने की चाह रखने वाले मोहम्मद यूसुफ ने न सिर्फ भारतीय टीम पर बल्कि कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर अपशब्द कहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें