Advertisment

Pakistan Violence: इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का मार्च हिंसक हुआ, 4 रेंजर्स को कुचला, शूट एट साइट का आदेश जारी

Pakistan Violence: इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का मार्च हिंसक हुआ, 4 रेंजर्स को कुचला, शूट एट साइट का आदेश जारी

author-image
Ashi sharma
Pakitan Violence Update

Pakitan Violence Update

Pakistan Violence: पाकिस्तान में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर सैकड़ों समर्थक इस्लामाबाद में घुस गए हैं। इमरान के समर्थकों ने श्रीनगर हाईवे पर रेंजर्स की गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

Advertisment

जिसमें 4 पैराट्रूपर्स की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे हमलों में अब तक चार रेंजर्स और दो पुलिस अधिकारियों की जान जा चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

अशांति और आतंकवादियों से निपटने के लिए सख्त आदेश जारी किए गए हैं। इसलिए देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

मार्च और धरना की घोषणा

[caption id="attachment_704645" align="alignnone" width="741"]Pakitan Violence Update Pakitan Violence Update[/caption]

Advertisment

प्रदर्शनकारियों ने इमरान की रिहाई की मांग करते हुए संसद तक मार्च और धरना देने की भी घोषणा की है। सरकार ने इस पर सख्ती से रोक लगा दी है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए नेशनल हाईवे पर बैरिकेड लगाए गए हैं, लेकिन इमरान के समर्थकों ने बैरिकेड तोड़ दिए, इस दौरान पीटीआई कार्यकर्ताओं की पुलिस से हिंसक झड़प हो गई।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने एक पोस्ट में कहा

पोस्ट में कहा गया कि सरगोधा पुलिस का एक अन्य कांस्टेबल उपद्रवियों की गोलीबारी में घायल हो गया और उसका इलाज किया जा रहा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, झड़पों में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- उज्जैन : RCB में चुने जाने से पहले Cricketer Kunal Pandya ने महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए .

Advertisment

हिंसा पर क्या बोले शाहबाज शरीफ?

[caption id="attachment_704644" align="alignnone" width="748"]Pakitan Violence Update Pakitan Violence Update[/caption]

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पुलिसकर्मी की मौत की कड़ी निंदा की और दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा देने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध के नाम पर पुलिस अधिकारियों पर हमला निंदनीय है। वहीं, गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि हिंसक प्रदर्शनकारियों को न्याय के दायरे में लाया जाएगा।

बुशरा बीबी ने अपने समर्थकों से की अपील

[caption id="attachment_704652" align="alignnone" width="756"]Pakitan Violence Update Pakitan Violence Update[/caption]

Advertisment

पीटीआई के प्रदर्शनकारी शाम को राजधानी क्षेत्र में घुस गए। बुशरा बीबी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि लोग इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं और जो लोग बाहर नहीं आए हैं उनसे राजधानी पहुंचने की अपील की। हजारा इंटरचेंज के पास एक पड़ाव पर उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, ''मेरे भाइयों, हम यह मार्च तब तक खत्म नहीं करेंगे जब तक इमरान हमारे साथ नहीं हैं.'' मैं अपनी आखिरी सांस तक वहीं रहूंगी और आप सभी को मेरा साथ देना होगा, यह सिर्फ मेरे पति की लड़ाई नहीं है बल्कि देश और उसके नेता की लड़ाई है। बुशरा बीबी ने कहा कि इमरान खान ने उन लोगों से अपने और अपने देश के भविष्य के लिए बाहर आने की अपील की है जो अभी तक बाहर नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें- कैंसर के घरेलू ट्रीटमेंट के दावे से पलटे नवजोत सिंह सिद्धू, बोले- डॉक्टरों का इलाज सर्वोपरि

Islamabad news pakistan protest Pakistan Violence Tehreek-e-Insaf Party Imran Khan Supporter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें