Advertisment

Pakistan: देश की सांस्कृतिक राजधानी बनी दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, डॉक्टर दे रहे मास्क पहनने की सलाह

Pakistan: देश की सांस्कृतिक राजधानी बनी दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, डॉक्टर दे रहे मास्क पहनने की सलाह Pakistan: The most polluted city in the world became the cultural capital of the country, doctors are giving advice to wear masks

author-image
Bansal News
Pakistan: देश की सांस्कृतिक राजधानी बनी दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, डॉक्टर दे रहे मास्क पहनने की सलाह

लाहौर। पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर के ऊपर धुंध का घना बादल छा गया है और इसके साथ ही बुधवार को यह दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। एक स्विस वायु गुणवत्ता निगरानी कंपनी ने यह जानकारी दी है। आईक्यूएयर मंच ने कहा कि लाहौर प्रदूषित शहरों की उसकी सूची में सबसे ऊपर है और अमेरिकी पैमाने के अनुसार लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 203 रहा जबकि दिल्ली दूसरे नंबर पर है और वहां का सूचकांक 183 दर्ज किया गया।

Advertisment

कंपनी के अनुसार ढाका (बांग्लादेश) 169 सूचकांक के साथ तीसरे और कोलकाता 168 सूचकांक के साथ चौथे नंबर पर रहा। एक दिन पहले लाहौर तीसरे स्थान पर था। लाहौर को कभी बागों का शहर कहा जाता था और 16वीं से 19वीं शताब्दी के बीच मुगल काल के दौरान यहां बड़ी संख्या में बाग थे। तेजी से शहरीकरण और बढ़ती आबादी के कारण अब शहर में बहुत कम हरियाली बची है। लाहौर, कराची के बाद पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। डॉक्टर लोगों को सांस संबंधी बीमारियों से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं।

Air Pollution delhi pollution Pakistan pakistan news pakistan lahore pakistan latest news Pollution lahore 45 pct pollution in lahore air pollution in lahore air pollution pakistan lahore air pollution Lahore Pakistan lahore pakistan air pollution lahore polluted lahore pollution lahore pollution levels lahore pollution news lahore pollution updates lahore punjab noise pollution in lahore pakistan air pollution pakistan pollution pollution in lahore pollution in pakistan smog chokes lahore as air pollution smog in lahore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें