Advertisment

Pakistan Temple News: हिंदू मंदिर पर हमले के संदिग्धों पर मुकदमा शुरू, अब तक मुआवजे के तौर पर वसूले गए 10 लाख पाकिस्तानी रुपये

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक हिंदू मंदिर Pakistan Temple News पर हुए हमले में कथित तौर पर शामिल 85 संदिग्धों पर आतंकवाद रोधी एक अदालत...

author-image
Bansal News
Temple Attack In Pakistan: पाकिस्तान में उपद्रवियों का मंदिर पर हमला, कई मूर्तियों को किया खंडित

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक हिंदू मंदिर Pakistan Temple News पर हुए हमले में कथित तौर पर शामिल 85 संदिग्धों पर आतंकवाद रोधी एक अदालत में मुकदमे की कार्यवाही शुक्रवार को शुरू हुई। लाहौर से लगभग 590 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में चार अगस्त को गणेश मंदिर पर सैकड़ों लोगों ने डंडों, पत्थरों और ईंटों से हमला किया था।

Advertisment

एक स्थानीय मजहबी शिक्षा केंद्र में कथित तौर पर पेशाब करने के आरोप में एक हिन्दू लड़के को गिरफ्तार किया गया था जिसे अदालत ने रिहा कर दिया था। इसके विरोध में Pakistan Temple News भीड़ ने मंदिर का एक हिस्सा जला दिया था और मूर्तियां तोड़ दी थीं।

पंजाब प्रांत की सरकार के एक अधिकारी ने Pakistan Temple News पीटीआई-भाषा से कहा, “पुलिस ने आतंकवाद रोधी अदालत में रिपोर्ट सौंपी जिसके बाद मंदिर पर हमले के मामले में गिरफ्तार 85 संदिग्धों पर मुकदमे की कार्यवाही आज शुरू हुई।”

Advertisment

संदिग्धों को बहावलपुर शहर की न्यू सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया है। अधिकारी ने बताया कि Pakistan Temple News सरकार ने संदिग्धों से मुआवजे के तौर पर 10 लाख पाकिस्तानी रुपये वसूल किये हैं।

उन्होंने कहा, “हमले के बाद सरकार द्वारा गणेश मंदिर Pakistan Temple News का फिर से निर्माण कराया गया। सर्वोच्च अदालत ने आदेश दिया था कि हमलावरों को अपनी जेब से निर्माण का खर्च वहन करना होगा।” अधिकारी ने कहा कि मंदिर के अंदर निर्माण कार्य किया गया है लेकिन चारदीवारी का काम अभी चल रहा है।

Bansal News bansal Pakistan imran khan World News in Hindi Pakistan Hindi News pakistan news in hindi pakistan temple news Attack on hindu temple in pakistan siddhi vinayak temple vandalized
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें