बेंगलुरु: भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, तो फैंस का उत्साह देखने लायक होता है। बात जीत-हार से आगे की हो जाती है। फिर बात क्रिकेट या किसी और खेल की हो। अब एक बार फिर एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी। इसके बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
इस टूर्नामेंट से पहले ही भारत-पाकिस्तान के एक और मुकाबले को लेकर बड़ी खबर आई है। हालांकि, ये मैच क्रिकेट नहीं, बल्कि फुटबॉल से जुड़ा है।
Team India: भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, स्टार तेज गेंजबाज वापसी के लिए तैयार
21 जून को होगा मैच
बता दें कि भारत में 21 जून से साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप का आयोजन होना है। ये चैंपियनशिप 4 जुलाई तक चलेगी और मुकाबले बैंगलुरु में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। मेजबान भारत ग्रुप-ए में हैं।
पाकिस्तान की फुटबॉल टीम को वीजा नहीं मिला
उसके साथ पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल भी इसी ग्रुप में हैं। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, भूटान, लेबनान और मालदीव है। लेकिन, पाकिस्तान की फुटबॉल टीम को अबतक इस टूर्नामेंट के लिए भारत का वीजा नहीं मिल पाया है। पाकिस्तानी टीम फिलहाल मॉरिशस में हैं। वहीं से बैंगलुरु के लिए रवाना होना है। लेकिन, मॉरिशस में भारतीय हाई-कमीशन ने अभी तक पाकिस्तान टीम को वीजा जारी नहीं किया है।
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉरिशस में भारतीय हाई कमीशन ने पाकिस्तान की फुटबॉल टीम को इस बात की जानकारी दी है कि वो अगले कुछ दिनों के लिए भारत यात्रा को टाल दें। भारतीय उच्चायोग व्यक्तिगत तौर पर वीजा आवेदन की जांच करेगा और फिर उस आधार पर उसे मंजूरी दी जाएगी, जिसमें वक्त लग सकता है।
कांतिरावा स्टेडियम में होगा मुकाबला
पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन ने भारत में होने वाली SAFF चैंपियनशिप-2023 में हिस्सा लेने के लिए पहले ही अपने अंतर प्रांतीय समन्वय मंत्रालय (Ministry of Inter Provincial Coordination) से एनओसी हासिल कर ली थी। पाकिस्तानी टीम का मॉरिशस से 18 जून को भारत पहुंचने का कार्यक्रम था। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 21 जून को कांतिरावा स्टेडियम में होना है।
Archery World Cup: अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी विश्व कप में भारत को स्वर्ण दिलाया…
बता दें कि बीती 25 मई को पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन ने एनओसी जारी अनुरोध किया था। एनओसी जारी होने में देरी होने पर फेडरेशन ने ट्वीट भी किया था। हालांकि, शिकायत के बाद इस मुद्दे को सुलझा लिया गया था। लेकिन खिलाड़ियों को अब भी वीजा नहीं मिल पाया है।
टीम ने समय पर दस्तावेज जमा नहीं की
केएसएफए के एक शीर्ष अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ हमें जो सूचना मिली है उसके मुताबिक पाकिस्तान के खिलाड़ियों के वीजा आवेदनों पर सोमवार को कार्रवाई की जाएगी और वे सोमवार रात या मंगलवार की सुबह मैच के लिए समय पर बेंगलुरु पहुंच सकेंगे।’’
एनओसी में देरी करने का आरोप
पीएफएफ ने देश के खेल बोर्ड पर टीम की भारत यात्रा के लिए एनओसी में देरी करने का आरोप लगाया था, जबकि बोर्ड ने पलटवार करते हुए कहा था कि महासंघ ने समय पर दस्तावेज जमा नहीं किए। सैफ टूर्नामेंट में पाकिस्तान ग्रुप ए में भारत के अलावा कुवैत (24 जून) और नेपाल (27 जून) का सामना करेगा।
ये भी पढ़े:
MP News: मंत्री के भाई को कुचलने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की
The Crew movie: करीना ने ‘द क्रू’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की, जानें कौन कौन हैं इस फिल्म में
iPhone 15 News: iPhone 15 बनना हुए शुरू! जानिए कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत
Top 10 Cities of World: दुनिया के 10 सबसे बड़े शहर, जानिए किस पायदान पर हैं दिल्ली और मुंबई