/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/jjjjjjjjjjjjjj.jpg)
Pakistan T20 World Cup 2022: टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा फाइनल में जगह बना ली है। बता दें कि एक वक्त विश्व कप से बाहर होने के कगार पर खड़ी पाकिस्तानी टीम किसी तरह सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई। जहां उसने न्यूजीलैंड को हराकर खिताबी मुताबले के लिए टिकट कटा लिया है। वहीं इस जीत के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे है।
पूर्व पाकिस्तानी खिलाडियों का जश्न पाकिस्तान के टीवी चैनल्स में देखने को मिल रहा है। जैसे ही पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया उनके टीवी चैनल्स पर मौजूद पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक, वकार युनूस, वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक ने लाइव टीवी पर ही डांस करने लगने। देखें वीडियो...
https://twitter.com/Zakr1a/status/1590316367890518016?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1590316367890518016%7Ctwgr%5E231335959f7d1ed2ae40c02fcbef22a297688d7d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fshoaib-malik-waqar-younis-dance-on-live-tv-pakistan-in-final-t20-world-cup-2022-pak-vs-nz-tspo-1571976-2022-11-09
https://twitter.com/arsalanhshah/status/1590314813531430913?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1590314813531430913%7Ctwgr%5E231335959f7d1ed2ae40c02fcbef22a297688d7d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fshoaib-malik-waqar-younis-dance-on-live-tv-pakistan-in-final-t20-world-cup-2022-pak-vs-nz-tspo-1571976-2022-11-09
सेमीफाइनल में पाकिस्तान का डंका
टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन ही बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने कप्तान बाबर आजम (53 रन) और मोहम्मद रिजवान (57 रन) ने 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की। जिसकी मदद से पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। वहीं बता दें कि इस जीत के साथ पाकिस्तान का 13 साल बाद टी-20 विश्व कप के फाइनल में जाने का सपना पूरा हुआ है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें