Pakistan Sikh Attack: पख्तूनख्वा इलाके में अज्ञात हमलावरों का बड़ा हमला

Pakistan Sikh Attack: पख्तूनख्वा इलाके में अज्ञात हमलावरों का बड़ा हमला, दो सिखों को मारी गोली…

पेशावर। Pakistan Sikh Attack पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में स्थित सरबंद इलाके में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने सिख समुदाय के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जानें क्या है जानकारी

पुलिस ने कहा कि मारे गए दोनों लोग सरबंद के बाटा ताल बाजार में मसाले बेचने वाले दुकानदार थे। पीड़ितों की पहचान सालजीत सिंह (42) और रंजीत सिंह (38) के रूप में हुई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों को पकड़ने के लिए इलाके को घेर लिया। किसी ने भी तत्काल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।पेशावर में लगभग 15,000 सिख रहते हैं, ज्यादातर प्रांतीय राजधानी के करीब जोगन शाह में रहते हैं। पेशावर में सिख समुदाय के अधिकतर सदस्य व्यवसाय से जुड़े हैं, जबकि कुछ फार्मेसियां ​​भी चलाते हैं।

मुख्यमंत्री ने की निंदा

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले की कड़ी निंदा की है और पुलिस को दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने घटना को अंतर्धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करार देते हुए कहा कि मृतकों के परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में एक प्रसिद्ध सिख ‘हकीम’ (यूनानी चिकित्सक) की पेशावर में उनके क्लिनिक के अंदर अज्ञात बंदूकधारकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 2018 में सिख समुदाय के एक प्रमुख सदस्य चरणजीत सिंह की पेशावर में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। 2017 की जनगणना के अनुसार, पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़े धार्मिक अल्पसंख्यक हैं। ईसाई दूसरा सबसे बड़े धार्मिक अल्पसंख्यक हैं। अहमदी, सिख और पारसी भी पाकिस्तान में उल्लेखनीय धार्मिक अल्पसंख्यकों में से हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password