Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच एशिया कप और Cricket World Cup 2023 को लेकर खींचतान चल रही है। जहां एक तरफ भारत ने पहले ही एशिया कप को लेकर पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया था। वहीं, अब रिपोर्टस में यह बात सामने आ रही है कि पाकिस्तान बोर्ड ने आईसीसी को बताया है कि World Cup खेलने के लिए वह भारत का दौरा करने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें… Pakistan: पाकिस्तान के हॉकी कोच का इस्तीफा, कहा- कई महीनों से नहीं दी थी सैलरी
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने ICC को भरोसा दिलाया है कि वे एशिया कप 2023 को लेकर चल रही बहस के परिणामों के बावजूद वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत का दौरा करेंगे। पाकिस्तान के एक बड़े स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
Exclusive: Pakistan Cricket Board has green signal to ICC that they will travel to India for the 2023 World Cup. 100% confirmed.
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 20, 2023
वहीं, बताते चलें कि एशिया कप 2023 को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तनातनी अभी जारी है। पीसीबी ने एशिया कप के लिए एक हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया है, जिसके तहत भारत अपने सारे मैच पाकिस्तान के बाहर खेल सकता है। हालांकि, बीसीसीआई या एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अभी तक इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें… MP Election 2023: 24 मई को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, MP के ये टॉप लीडर होंगे शामिल
वहीं, यह भी माना जा रहा है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान के बजाय श्रीलंका और बांग्लादेश में भी हो सकता है। खुद पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने यह कहकर हैरान कर दिया था कि इंग्लैंड भी एशिया कप के लिए एक संभावित मेजबान हो सकता है। हालांकि, आपको बताते चलें कि एशिया कप के आयोजन स्थल पर फैसला 27 मई को बीसीसीआई की एसजीएम में हो सकता है।