/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Pakistan-Reaction-on-Operation-Sindoor.webp)
Pakistan Reaction on Operation Sindoor
Pakistan Reaction on Operation Sindoor: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई मिसाइल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे “कायराना और अन्यायपूर्ण हमला” बताया है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय हमले में नागरिकों की मौत हुई है, आतंकवादियों की नहीं। हालांकि भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया
[caption id="attachment_811059" align="alignnone" width="1187"]
Pakistan Reaction on Operation Sindoor[/caption]
बता दें, आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर (Pakistan Reaction on Operation Sindoor) के बाद भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि भारतीय हमले के जवाब में "कड़ी प्रतिक्रिया" होगी। पाकिस्तानी सेना प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह हमला देश की संप्रभुता पर हुआ है और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि यह ऑपरेशन केवल आतंकी ढांचों को निशाना बनाने के लिए था, जो PoK में सक्रिय हैं।
भारत ने 9 आतंकी ठिकानों पर किया था हमला
गौरतलब है, भारतीय सेना ने इस मिशन को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया था, जिसमें बुधवार देर रात पाकिस्तानी जमीन पर मौजूद जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इस हमले को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का जवाब माना जा रहा है, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी।
विदेश सचिव बोले- 26/11 के बाद सबसे बड़ा जवाब
[caption id="attachment_811060" align="alignnone" width="1144"]
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह[/caption]
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में इसे 26/11 के बाद सबसे गंभीर आतंकी हमला बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह आतंक के विरुद्ध थी और इसमें किसी भी नागरिक या सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। भारत ने इस कार्रवाई की जानकारी अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और सऊदी अरब सहित कई वैश्विक ताकतों को दी है।
भारत की कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी विस्तृत जानकारी
भारतीय सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस ऑपरेशन में खुफिया जानकारी पाकिस्तान के पुराने रिकॉर्ड्स और आतंकी गतिविधियों के आधार पर जुटाई गई थी। उन्होंने साफ किया कि अब तक किसी भी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
भारत ने दिखाई सख्ती, आतंकी ढांचे पर सीधा वार
भारत की ओर से यह संदेश साफ है कि आतंकी हमलों को अब किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहलगाम में हुए हमले के बाद देशभर में आक्रोश फैला हुआ था, और इस जवाबी कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया कि अब भारत की रणनीति “सर्जिकल से आगे” की है।
पर्यटन और शांति को चोट पहुंचाने की कोशिश थी पहलगाम हमला
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल भारत में ढाई करोड़ से अधिक पर्यटक आए थे। विशेषज्ञों का मानना है कि जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही शांति और पर्यटन को बिगाड़ने के लिए आतंकियों ने यह हमला किया था। इस हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 लोगों की जान गई थी।
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारतीय एयर स्ट्राइक से कांपा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर और ‘सिंदूर’ का मतलब गूगल पर खोज रहे पाकिस्तानी
पाकिस्तान पर बढ़ता अंतरराष्ट्रीय दबाव
भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पर वैश्विक दबाव बढ़ रहा है। दुनिया के कई देश इस स्ट्राइक को भारत का “आत्मरक्षा में किया गया कदम” मान रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान की छवि एक बार फिर “आतंकी संगठनों के गढ़” के रूप में सामने आई है। भारत ने साफ कर दिया है कि अगर आतंकवाद जारी रहा, तो अगली कार्रवाई और भी तेज हो सकती है। इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि भारत अब पहले की तरह चुप नहीं बैठेगा।
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor Army Press Conference: अभी तक कोई नागरिक क्षति नहीं, ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें