Advertisment

Pakistan Budget: पाक‍िस्‍तान ने 15% बढ़ाया अपना रक्षा बजट, अब भी भारत से कोसों दूर

Pakistan Budget: पाकिस्तान ने साल 2024-25 का रक्षा बजट पेश किया है। इस बार पाकिस्तान ने बजट को बढ़ाते हुए 2,122 अरब रुपए आवंटित किए।

author-image
Ujjwal Rai
Pakistan Budget: पाक‍िस्‍तान ने 15% बढ़ाया अपना रक्षा बजट, अब भी भारत से कोसों दूर

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान ने पेश किया रक्षा बजट
  • रक्षा बजट में की 278 रुपए की बढ़ोत्तरी
  • पाकिस्तान ने बजट को बढ़ाते हुए 2,122 अरब रुपए आवंटित
Advertisment

Pakistan Budget: पाकिस्तान के वित्त मंत्री औरंगजेब ने साल 2024-25 का रक्षा बजट पेश किया है। इस बार पाकिस्तान ने बजट को बढ़ाते हुए 2,122 अरब रुपए आवंटित किए। हालांकि, अभी भी वह भारत से बहुत दूर है।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री औरंगजेब ने नेशनल असेंबली में बुधवार को बजट पेश करते समय बताया कि इस बार हथियार, गोला-बारूद और उपकरणों की खरीद के लिए 548 अरब रुपए निर्धारित किए गए हैं।
इसमें कर्मचारी संबंधी व्यय में 815 अरब रुपए, ऑपरेशन खर्च में 513 अरब रुपए, सिविल कार्यों के लिए 244 अरब, हथियार, गोला बारूद और उपकरणों की खरीद के लिए 548 अरब रुपए शामिल हैं।

इस बार 278 रुपए की हुई बढ़ोत्तरी

बता दें कि पहले पाकिस्तान रक्षा पर 1,804 अरब रुपए खर्च कर रहा था, जो कि पिछले साल के मुकाबले 278 रुपए ज्यादा है। पाकिस्तानी सरकार को अनुमान है क‍ि देश की जीडीपी 3.6 फीसदी की दर से बढ़ेगी, लेकिन पिछले साल यह वृद्ध‍ि दर सिर्फ 2.38 प्रतिशत रह गई थी।

Advertisment

पाक के आर्थिक हालात खराब

पाक‍िस्‍तान के आर्थिक हालात बिलकुल भी ठीक नहीं चल रहे हैं। पाक अंतरराष्ट्रीय कर्ज, गरीबी और महंगाई के साथ विदेशी पूंजी निवेश की कमी से जूझ रहा है। यहां तक की यहां की सरकार को जनता के लिए आटा चावल तक जुटाना भारी पड़ रहा है।

भारत का रक्षा बजट 

साल 2023-24 में भारत का रक्षा बजट 5.94 लाख करोड़ रुपए था। इस दौरान सरकार ने पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत का इजाफा किया था। इसमें 1.62 लाख करोड़ रुपए सिर्फ सेना के आधुनिकीकरण पर खर्च किए गए।

वहीं, भारत की रक्षा पेंशन के लिए 1.38 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे।

ये भी पढ़ें...Jagannath Temple: ओडिशा में नई सरकार बनते ही जगन्नाथ मंदिर के खुले चारों द्वार, 500 करोड़ के फंड को भी मिली मंजूरी

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें