/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/POK-Protests.jpg)
POK Protests: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लोगों ने सरकार के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। इसके बाद वहां की सड़कों पर युद्ध जैसे हालात हो गए हैं।
पीओके स्थित मुजफ्फाराबाद की सड़कों पर उतर आए। लोगों ने सड़कों पर आकर गाड़ियों पर आग लगाना शुरू कर दिया और मुद्दों को लेकर सरकार से मांग करने लगे।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय तिरंगा भी फहराया गया था।
बता दें भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे। उन्होंने महंगाई, टैक्स, सब्सिडी और अन्य दूसरे मुद्दों के कारण शहबाद शरीफ सरकार के खिलाफ नारे बाजी की थी। लोगों ने सड़कों पर उतरकर नारे लगाए थे कि एक रियासत में दो कानून नहीं चलेगा।
सरकार ने तैनात की फोर्स
पीओके में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने पुलिस फोर्स तैनात कर रखी थी। कुछ देर बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी कर दिया, जिससे यह प्रदर्शन और भी ज्यादा हिंसक हो गया।
https://twitter.com/ANI/status/1789216205863084055
पाकिस्तानी फोर्स ने लोगों को रोकने के लिए फायरिंग भी की, जिसके बाद कई लोग घायल हो गए। बता दें कि सड़कों पर जगह-जगह लोगों ने टायर जलाकर अपना प्रदर्शन कर रहे थे।
वहीं, पुलिस ने शांति बनाने के लिए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। प्रदर्शन के एक दिन बाद यानी 11 मई को सोशल मीडिया पर प्रदर्शन, फायरिंग और लाठीचार्ज की वीडियो काफी वायरल हो रही है।
बिजली और आटे पर सब्सिडी की मांग
मीडिया रिपोर्ट की माने को अवामी एक्शन कमेटी ने मंगला बांध से टैक्स फ्री बिजली और आटे पर सब्सिडी की मांग कर रहे थे, जिसके चलते वह अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
लोगों का प्रदर्शन देख शहबाज सरकार घबरा गई। सरकार के निर्देश पर पुलिस ने पूरी रात अलग-अलग जगह पर छापेमारी अभियान चलाया।
जिसके बाद पुलिस ने नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत 70 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह देखने के बाद लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया था।
पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
गुस्साई भीड़ ने पुलिस फोर्स पर पथराव कर दिया, जिससे कई स्थानों पर पुलिस और आम जनता के बीच झड़पें हुईं।
वहीं, मुजफ्फराबाद, दादियाल, मीरपुर और पीओके के अन्य हिस्सों में कानून प्रवर्तन और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई थी।
https://twitter.com/TheSkandar/status/1789208652278022529
बता दें कि पुलिस प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी दागे, जिसमें से कुछ गोले पास में मौजूद एक स्कूल के अंदर जाकर गिरे।
वहीं, पाकिस्तान सरकार ने इलाके में पाकिस्तान रेंजर्स और फ्रंटियर कोर के जवानों को सड़कों पर तैनात किया है, ताकि संवेदनशील जगहों पर नजर रखी जा सके।
ये भी पढ़ें- 7 Crore Cash In AP: सड़क पर फिल्मी अंदाज में उड़े 7 करोड़ रुपये, ट्रक ने मारी टक्कर; अधिकारियों की उड़ी नींद
ये भी पढ़ें- PM Modi: पीएम मोदी का मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार, जनसभा में बोले पाकिस्तान के परमाणु बम में दम नहीं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us