इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इन दिनों प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) की सरकार पर संकट गहराया हुआ है तो वहीं पर हाल ही में पाकिस्तान संसद में चल रहे अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग पर कार्यवाही करते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। इधर प्रस्ताव के खारिज होते ही इमरान खान ने संसद भंग की मांग की है तो वहीं पाकिस्तान में जल्द ही चुनाव हो सकते है।
पाकिस्तान पीएम की मांग के बाद भंग संसद
आपको बताते चलें कि, आज रविवार को पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद संसद भंग हो गई है। बता दें कि, अप्रस्ताव खारिज होने के बाद इसे असंवैधानिक घोषित कर दिया गया था। वही पर डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और सदन में वोटिंग नहीं होने दी है।
Jammu & Kashmir | Bandipora Police have busted two terror modules & arrested five terror associates of the banned outfit Lashkar-e-Toiba, who were providing logistics & transportation to terrorists in the districts
— ANI (@ANI) April 3, 2022
विदेशी साजिश का आरोप लगाकर खारिज प्रस्ताव
आपको बताते चलें कि, आज की संसद में डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर इस अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था उनका कहना था हमारे देश के मामले में किसी को भी कुछ कहने का हक नहीं है जो पाकिस्तान को गिराने की कोशिश करे। बता दें कि, डिप्टी स्पीकर ने 25 अप्रैल तक संसद की कार्यवाही स्थगित की तो वहीं पर अगली बैठक 25 अप्रैल किए जाने के संकेत दिए है। बता दें कि, जब तक बहुमत साबित नहीं होता इमरान खान देश के कार्यवाहक पीएम बने रहेगे।
जानें पाकिस्तान पीएम का बयान
इसे लेकर पाकिस्तान पीएम ने हाल में ही बयान जारी किया था, जिसमें कहा कि, मैंने राष्ट्रपति को विधानसभाओं को भंग करने के लिए सलाह भेज दी है। चुनाव हों और लोग फैसला करें कि वो किसे चाहते हैं। बाहर से कोई साजिश और इस तरह के भ्रष्ट लोग इस मुल्क की तकदीर का फैसला न करें।